AccidentBIHARBreaking NewsLAKHISARAISTATE

#LAKHISARAI में भ’यानक हा’दसा; बालू लदे ट्रैक्टर ने 4 छात्राओं को रौं’दा, 1 की हा’लत ना’जुक..

लखीसराय जिले के हलसी था’ना क्षेत्र में अ’वैध बालू लदे एक ते’ज र’फ्तार ट्रैक्टर ने चार छात्राओं को रौं’द दिया। घ’टना में एक छात्रा गं’भीर रूप से घा’यल है, जबकि अन्य तीन को सा’मान्य चो’टें आई हैं। पुलिस ने चालक को हि’रासत में लेकर था’ने में रखा है। वि’रोध में ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक सड़क को जाम रखा।जानकारी के मुताबिक हलसी से जमुई जाने वाली मोहद्दीनगर नहर रोड के हरेवा गांव के पास एक अ’नियंत्रित ट्रैक्टर चार छा’त्राओं को ठो’कर मा’रते हुए पानी भरे ग’ड्ढे में जा गि’रा। चारों नौवीं की छात्राएं हैं, वे लोग पढ़ाई कर वापस अपने गांव हरवे लौट रहीं थी। इनमें प्रयोग महतो की 15 वर्षीय पुत्री डोली कुमारी की हाल’त गं’भीर बताई जा रही है। उसे पटना रे’फर किया गया है।

वहीं अन्य घा’यलों का इ’लाज स्थानीय पीएचसी में ही चल रहा है। घ’टना के वि’रोध में ग्रामीणों ने हलसी-जमुई मार्ग को करीब एक घंटे तक जा’म कर दिया। इधर ग्रा’मीणों का आरो’प है कि प्रशासन के आने से पहले कुछ द’बंग किस्म के लोग आए और ह’थियार के बल पर ट्रैक्टर चालक को छु’ड़ाकर ले गए। हालांकि थाना के एसआई हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि ट्रैक्टर चालक को हि’रासत में ले लिया गया है। उसे थाने में रखा गया है।

इधर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ रंजन कुमार ने ग्रामीणों को समझा बु’झाकर जाम को स’माप्त कराया। उन्होंने कहा कि आ’रोपित ट्रैक्टर चालक पर कार्र’वाई की जाएगी। इधर बताया जा रहा है कि चालक अ’वैध बालू ले जा रहा था। उसके पास से चालान भी नहीं मिला है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.