डें’गू से हुए बच्चे की मौ’त के बाद से एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की ह’ड़ताल आज भी जारी. शनिवार देर रात को बच्ची की मौ’त हुई, जिसके बाद से यह हं’गामा शुरू है. आज पांचवें दिन भी जूनियर डॉक्टरों की ह’ड़ताल जारी है. जूनियर डॉक्टरों के इला’ज बंद कर देने से स्वास्थ्य सेवाओं पर बु’रा प्र’भाव प’ड़ा है. बुधवार को भी सुबह से अस्पताल में आए मरी’ज लौट जा रहे हैं. इससे चिकित्सा व्यवस्था बु’री तरह से च’रमरा गई है. इधर एक उम्मीद की किरण जेडीए की प्रशासन से बातचीत को लेकर बनी है.जूनियर डॉक्टरों के का’मकाग बंद कर देने से स्वास्थ्य सेवाओं पर बु’रा प्रभा’व पड़ा है. आज सुबह से ही अस्पताल में आए म’रीज ‘लौट जा रहे हैं.
बड़ी उम्मीद लेकर अस्पताल पहुंच रहे रो’गियों को मा’यूस होकर वापस जाना पड़ रहा है. इससे चिकित्सा व्यवस्था बु’री तरह से चर’मरा गई है. डॉक्टरों द्वारा बार- बार हड़’ताल किये जाने से मरी’ज और तीमारदार वि’रोध में उतर आए हैं. उनका कहना है कि रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी डॉक्टर इला’ज नहीं कर रहे हैं.आपको बता दें कि शनिवार की रात को डें’गू से पी’ड़ित बच्चे की मौ’त हुई. जिसके बाद से यह हंगामा शुरू हुआ है. मंगलवार को भी इला’ज न होने के कारण अस्पताल से म”रीजों का लौटना जारी है.
पिछले दो दिनों से चल रही इस ह’ड़ताल ने मरी’जों का जीना मु’हाल कर दिया है. इसके बाद सोमवार को मरी’जों ने उम्मीद लगाई की हड़’ताल ख’त्म हो जाएगी पर ऐसा न हुआ. अब मंगलवार को भी डॉक्टरों ने ‘विरो’ध-प्रद’र्शन करना शुरू कर दिया है.
Leave a Reply