BIHARBreaking NewsCRIMEPATNASTATE

16 लाख घू’स लेते गि’रफ्तार कटिहार के इंजीनियर को कोर्ट ने भेजा जे’ल…

कटिहार में पदस्थापित पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार को सोमवार को निगरानी की टीम ने पटना स्थित आवास से 16 लाख रुपए घू’स लेते हुए रं’गेहाथ गिर’फ्तार किया था। मंगलवार को विजिलेंस कोर्ट, भागलपुर के विशेष जज विनोद कुमार तिवारी के कोर्ट में उन्हें पेश किया गया। कोर्ट ने पेशी के बाद चौदह दिनों की न्यायिक हि’रासत में इंजीनियर को जे’ल भेज दिया। शाम करीब साढ़े चार बजे पटना से नि’गरानी विभाग की विशेष टीम के साथ उन्हें विजिलेंस कोर्ट लाया गया। कागजी का’र्रवाई के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। घंटे भर बाद उन्हें सुरक्षा के बीच जे’ल भेज दिया गया। इंजीनियर ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फं’साया गया है।

वि’रोध करने पर नि’गरानी टीम ने ज’मकर पि’टाई भी की थी। मे’डिकल जांच भी कराई गई।आंख के पास इंजीनियर ने पि’टाई का ज’ख्म दिखाया। कहा साजिशकर्ताओं के खि’लाफ कोर्ट में मु’कदमा किया जाएगा। एक एमएलसी ने फं’साया है। ग’लत कराना चाहते थे। पूरा सबूत हमारे पास है। कोर्ट में सच्चाई को सामने रखा जाएगा। विजिलेंस कोर्ट के अधिवक्ता सिरुस लाल ने कहा कि इंजीनियर के पास आय से अधिक सं’पत्ति की जांच चल रही है। फ्लैट में रुपए ज’लाने का सबूत मिला है। रुपए ज’लाने और आय से अधिक संपत्ति मा’मले में अलग से नि’गरानी था’ने में के’स किया जा रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.