BIHARBreaking NewsJEHANABADSTATE

इस गांव में फैली है अजीब सी बीमा’री, पांच मा’सूमों की हो चुकी है मौ’त, डॉक्टर भी प’रेशान, जानें…

बिहार के जहानाबाद में एक गांव में हो रही बच्चों की मौ’त स्वास्थ्य मह’कमे और प्रशासन के लिए पहेली सी बन गई है. मा’मला हुलासगंज प्रखंड से जुड़ा है जहां के फ़ाज़िलापुर गांव में बीते डेढ़ माह में अ’ज्ञात बीमा’री से पांच बच्चों मौ’त हो चुकी है. हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र के फजीलापुर महादलित टोला गांव में 5 बच्चों की मौ’त की खबर सुनकर प्र’शासन के हो’श फा’ख्ता हो गए हैं. स्थानीय बीडीओ के अलावा मेडिकल टीम ने भी गांव में पहुंचकर बच्चों की मौ”त की छानबीन शुरू कर दी है.हुलासगंज प्रखंड मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर गया ज़िला की सीमा पर बसे इस गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले डेढ माह में गांव के ही चार अलग अलग घरों के बच्चों को पहले तो बु’खार चढ़ा जिसका इ’लाज स्थानीय स्तर पर क’राया गया परंतु सभी बच्चों की अ’स्पताल ले जाने से पहले ही मौ’त हो गयी.

बच्चों की मौ’त की खबर सुनकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौ’रा कर सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जां’च की और मा’मले की प’ड़ताल में जु’ट गई.स्वास्थ्य विभाग के अधि’कारियों ने छानबीन के बाद बताया कि पिछले तीन महीनों में गांव के तीन बच्चों की मौ’त हुई है जिनमे से एक डेढ़ वर्षीय बच्ची कि ‘मौ’त अपने ही परिजनों से द’ब कर हुई थी जबकि दो बच्चों की मौ’त बुखा’र की वजह से हुई थी. डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि गांव में गंदगी और जलजमाव है जिसकी वजह से भी मृ’तक बच्चों को इन्फे’क्शन हो सकता है जिसकी जां’च की जा रही है. बच्चों की मौ’त की खबर से प्रशासनिक मह’कमे में हड़’कंप म’च गया है.

मा’मले की नजा’कत को देखते हुए पीएचईडी की टीम के साथ गांव पहुंचे बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मौ’त के आं’कड़ों को ब’ढ़ा चढ़ा’ कर पेश किया गया है, बावजूद इसके पूरे गांव में गंद’गी और ज’लजमाव को देखते हुए ब्ली’चिंग का छि’ड़काव और चा’पाकल से पानी का सैं’पल ले कर जां’च के लिए भेजा जा रहा है ताकि सभी मा’मलों की जां’च की जा सके. बहराहाल बच्चों की मौ’त का क्या कारण है यह तो जां’च के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा, लेकिन पिछले डेढ़ दो माह में हुई इन मौ’तों से ग्रा’मीणों में भ’य व्याप्त है जबकि प्रशासन अज्ञा’त बी’मा’री’ से सिर्फ दो बच्चों की मौ’त की ही पुष्टि कर रहा है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.