BIHARBreaking NewsCRIMENAWADASTATE

#NAWADA; DM ऑफिस के ठीक सामने अ’पराधियों ने युवक पर की ता’बड़तो’ड़ फा’यरिंग, CCTV में कै’द हुई वा’रदात…

बिहार के नवादा जिले में मंगलवार को उस समय अ’फरात’फरी म’च गई, जब भी’ड़-भा’ड़ वाले इला’के में अप’राधियों ने दिनद’हाड़े ता’बड़’तो’ड़ फा’यरिंग कर दी। हाथ में पि”स्‍टल ल’हराते निकल भी गए। फा’यरिंग की यह घ’टना के पीछे आपसी दुश्‍’मनी बतायी जा रही है। नवादा कलेक्ट्रेट के ठीक सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा के नीचे 11 बजे दिन में हुई इस घट’ना के बाद लोग गि’रते-पड़’ते भागे। सीसीटीवी में लोगों की दह’शत के साथ ही अप’राधी को भी देख सकते हैं। उधर इस मा’मले में पुलिस ने दो लोगों को गि’रफ्तार किया है। बताया जाता है कि बेखौ”फ अपरा’धियों ने नगर के प्रसाद बिगहा मोहल्ला निवासी नवीन केशरी के पुत्र प्रिंस कुमार पर गो’लियां बर’साईं। इससे वह गंभी’र रूप से ज’ख्मी हो गया।

इसी दौ’रान वहां से गुजर रहे गया जिले के मानपुर थाना क्षे’त्र के भुसुंडा निवासी सेवानिवृत प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सरोज कुमार पांडेय के दाहिने हाथ में भी गो’ली ल’ग गई। वे भी ज’ख्मी हो गए। दोनों को इ’लाज के लिए सदर अ’स्पताल में दाखिल कराया गया। वहां से प्रा’थमिक उप’चार के बाद प्रिंस को बेहतर इ’लाज के लिए पीएमसीएच प’टना रेफर कर दिया गया। वहीं सरोज अपना इला’ज कराने गया लौट गए। घा’यल प्रिंस के परिजनों ने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ पीएनबी की तरफ गया था। तभी उसी बैंक की गली में रहने वाले दिनेश सिंह के पुत्र कुंदन कुमार अपने अन्य साथियों के साथ वहां हथि’यार लेकर पहुंचा और अचानक गो’लियां चला’नी शुरू कर दी। आधा दर्जन रा’उंड फा’यरिंग की गई है। इसमें प्रिंस के हाथ व पेट में गो’ली लगी। इधर, दूसरे घा’यल सरोज ने बताया कि वे कोर्ट में अपने काम से नवादा आए थे। समाहरणालय में कुछ काम नि’बटाने के बाद कोर्ट जा रहे थे।

तभी उन्हें भी गो’ली लगी।घ’टना की जानकारी मिलते ही एएसपी मुख्यालय महेंद्र कुमार बसंत्री, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, डीआइयू की टीम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंच गए। इस दौ”रान बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। जिसमें आ’रोपित सरे”आम गो’ली चलाते दिख रहा है। पुलिस ने त्वरित का’र्रवाई करते हुए आ’रोपित के घर पर छापेमा’री की, लेकिन आ’रोपित नहीं मिला। पुलिस ने उसके मां-पिता को पूछताछ के लिए हिरा’सत में ले ललिया है। कुछ घंटे बाद पुलिस ने आ’रोपित कुंदन व एक अन्य साथी कुंदन उर्फ कारू को गिर’फ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.