Breaking NewsDELHIUTTARAKHAND

#BREAKING; दिल्ली-उत्तराखंड में भू’कंप के झ’टके, घरों से बाहर निकले लोग, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता

दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में भू’कंप आने की खबर है. मंगलवार की देश शाम करीब 7.05 बजे पर दिल्ली-एनसीआर में भू’कंप (E’arthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. उत्तर भारत (North India) के कई हिस्सों में भू’कंप के झ’टके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भू’कंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, भूकं’प के झटके दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी महसूस किए गए.

भारत-नेपाल सीमा (India-Nepal Border) में भू’कंप का केंद्र बताया जा रहा है. बता दें, सोमवार शाम 7 बजे के बाद गुजरात में भी भू’कंप के झट’के लगे थे. जिससे लोगों में द’हशत फै’ल गई थी. भू’कंप के ड’र से लोग खुले में भा’गने लगे थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी. जबकि भू’कंप का केंद्र भ’चाऊ से लगभग 23 किमी दूर था, जो कच्छ जिले में पड़ता है.

खबर विस्तार से जानने के लिए बने रहे मुज़फ़्फ़रपुर न्यूज़ के साथ…

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.