इस बैठक में पर्यावरण मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, दिल्ली विकास प्राधिकरण एवं नगर निगमों के आयुक्त शामिल नहीं हुए। ऐसे में आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा सांसद गौतम गंभीर पर प्र’दूषण पर संसद की स्थाई समिति की बैठक में शामिल होने की बजाय इंदौर में क्रिकेट मैच की कमेंट्री करने में मशगूल रहने का आरोप लगाया। वहीं, गं’भीर ने कहा कि आप नेता उनके खि’लाफ दु’ष्’प्रचार कर रहे हैं।आप ने इस मा’मले में गौतम गंभी’र का साथी कमेंटेटरों के साथ इंदौर में जलेबी खाते हुए एक फोटो टि्वटर पर शेयर की। इसमें कहा गया था कि सांसद गौतम गं’भीर प्रदू’षण पर बैठक में हिस्सा लेने के बजाय जलेबी का आनंद ले रहे हैं। आप और आप नेताओं की तरफ से इस मुद्दे को लेकर कई ट्वीट किए गए। जिनमें लिखा गया,“ प्र’दूषण के कारण दिल्ली का द’म घु’ट रहा है और पूवीर् दिल्ली से लोकसभा सदस्य गौतम गंभी’र इंदौर में मजे ले रहे हैं।
सांसद महोदय को दिल्ली लौटकर प्रदूषण पर होने वाली बैठक में शामिल होना चाहिए।” गंभी’र ने इस मामले में सफाई देते हुए टि्वटर पर एक बयान जारी कर कहा कि उनका आकलन आप के असत्य बयान के आधार पर नहीं बल्कि उनके द्वारा किए जा रहे काम के आधार पर उनके संसदीय क्षेत्र के लोग करेंगे। उन्होंने कहा कि वह दिन रात अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के हित के लिए काम करते हैं और यही लोग उनके काम के आधार पर उनका आकलन करेंगे।
इस वायरल तस्वीर पर गौतम गंभीर बोलें- ‘मेरे जलेबी खाने से दिल्ली का पॉल्यूशन में बा’धा है तो मैं हमेशा के लिए जलेबी छोड़ सकता हूं’

Related tags :
Leave a Reply