Breaking NewsPoliticsViral Video

इस वायरल तस्वीर पर गौतम गंभीर बोलें- ‘मेरे जलेबी खाने से दिल्ली का पॉल्यूशन में बा’धा है तो मैं हमेशा के लिए जलेबी छोड़ सकता हूं’

पूर्व क्रिकेटर और भाजपा के वर्तमान सांसद गौतम गं’भीर की इंदौर में लक्ष्मण और जतिन सप्रू के साथ जलेबी और पोहा खाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर खूब वा’यरल हुई। इस पर सोमवार को संसद पहुंचे सांसद गौतम गं’भीर ने कहा कि अगर मेरे जलेबी खाने से दिल्ली का पॉल्यूशन में बा’धा है तो मैं हमेशा के लिए जलेबी छोड़ सकता हूं। दस मिनट में मुझे ट्रोल करना शुरू कर दिया, अगर इतनी मेहनत दिल्ली के पॉल्यूशन को कम करने में की होती तो हम सांस ले पाते। दरसअल, दिल्ली में वायु प्र’दूषण को लेकर बैठक होनी थी जिसमें दिल्ली में प्रदू’षण की गं’भीर स्थि’ति को लेकर संसदीय समिति में चर्चा होनी थी।

इस बैठक में पर्यावरण मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, दिल्ली विकास प्राधिकरण एवं नगर निगमों के आयुक्त शामिल नहीं हुए। ऐसे में आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा सांसद गौतम गंभीर पर प्र’दूषण पर संसद की स्थाई समिति की बैठक में शामिल होने की बजाय इंदौर में क्रिकेट मैच की कमेंट्री करने में मशगूल रहने का आरोप लगाया। वहीं, गं’भीर ने कहा कि आप नेता उनके खि’लाफ दु’ष्’प्रचार कर रहे हैं।आप ने इस मा’मले में गौतम गंभी’र का साथी कमेंटेटरों के साथ इंदौर में जलेबी खाते हुए एक फोटो टि्वटर पर शेयर की। इसमें कहा गया था कि सांसद गौतम गं’भीर प्रदू’षण पर बैठक में हिस्सा लेने के बजाय जलेबी का आनंद ले रहे हैं। आप और आप नेताओं की तरफ से इस मुद्दे को लेकर कई ट्वीट किए गए। जिनमें लिखा गया,“ प्र’दूषण के कारण दिल्ली का द’म घु’ट रहा है और पूवीर् दिल्ली से लोकसभा सदस्य गौतम गंभी’र इंदौर में मजे ले रहे हैं।सांसद महोदय को दिल्ली लौटकर प्रदूषण पर होने वाली बैठक में शामिल होना चाहिए।” गंभी’र ने इस मामले में सफाई देते हुए टि्वटर पर एक बयान जारी कर कहा कि उनका आकलन आप के असत्य बयान के आधार पर नहीं बल्कि उनके द्वारा किए जा रहे काम के आधार पर उनके संसदीय क्षेत्र के लोग करेंगे। उन्होंने कहा कि वह दिन रात अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के हित के लिए काम करते हैं और यही लोग उनके काम के आधार पर उनका आकलन करेंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.