Breaking NewsDELHI

#DELHI; तेज हवाओं से कम हुआ राजधानी-NCR का प्र’दूषण, अब बढ़ेगी ठंड, जानें..

दिल्ली-एनसीआर में पिछले दिनों से बढ़ते हुए प्रदू’षण से प’रेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को रविवार को थोड़ी राहत मिली। हवा चलने की वजह से प्रदू’षण के स्तर में थोड़ी गि’रावट द’र्ज की गई है। हवा चलने की वजह शनिवार को भी लोगों को राह’त मिली। दिन भर 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की ‘र’फ्तार से हवा चलती रही और खिली धूप भी निकली। इस कारण एयर इंडेक्स में गि’रावट द’र्ज की गई।समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, दिल्ली के लोधी रोड इ’लाके में पीएम 2.5 का स्तर 218 और पीएम 10 का स्तर 217 द’र्ज किया गया। ये दोनों स्तर खराब श्रेणी में आता है।

वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम में केंद्रीय प्र’दूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, एनआइएसइ ग्वाल पहाड़ी (NISE Gwal Pahari area) इला’के में हवा की गुणवत्ता का स्तर 301 मापा गया। यह ज्यादा खराब श्रेणी में आता है।केंद्रीय प्र’दूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के प्र’दूषण मॉनीटरिंग स्टेशन के अनुसार एयर इंडेक्स शुक्रवार की तुलना में शनिवार को 101 अंक नीचे गिर गया। इस कारण प्र:दूषण का स्तर ख’तरनाक से बहुत खराब श्रेणी में द’र्ज हुआ। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 357 दर्ज हुआ। इसी तरह एनसीआर के अन्य शहर में भी प्रदू’षण का स्तर खराब श्रेणी में ही रहा।

फरीदाबाद में 358, गाजियाबाद में 347, गुरुग्राम में 360, नोएडा में 338 और ग्रेटर नोएडा में 309 एयर इंडेक्स दर्ज हुआ। शुक्रवार के दिन इन सभी शहरों में एयर इंडेक्स 400 से ज्यादा द’र्ज हुआ था।वहीं पृथ्वी विज्ञान मंत्रलय के प्रोजेक्ट सफर के अनुसार शनिवार को पीएम 2.5 प्र’दूषक कण का स्तर 204 माइक्रो ग्राम क्यूबिक मीटर (एमजीसीएम) द’र्ज हुआ। इसका सामान्य स्तर 60 एमजीसीएम होता है। रविवार को हवा की गति बढ़ने के कारण पीएम 2.5 का स्तर 160 एमजीसीएम तक जाने की संभावना है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.