BIHARBreaking NewsSTATE

#BIHAR_BREAKING; अप्रैल 2020 से मं’हगी हो सकती है बिजली, जानें…

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के तहत कार्यरत दक्षिण बिहार व उत्तर बिहार बिजली कंपनी ने शुक्रवार को बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग को नए वित्तीय वर्ष के लिए बिजली दर का संशोधित प्रस्ताव सौैंप दिया है। इस प्रस्ताव के मुताबिक घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली दर में दो से तीन प्रतिशत तक की वृ’द्धि का प्रस्ताव है।पिछले कुछ वर्षों से बिजली कंपनी बगैर सब्सिडी के बिजली टैरिफ का प्रस्ताव जमा करती रही है। आम तौर पर प्रति वर्ष 15 नवंबर को नए बिजली टैरिफ का प्रस्ताव बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग को सौैंपा जाता है।बिजली कंपनी के प्रस्ताव पर बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग के स्तर पर जन सु’नवाई होती है।

सु’नवाई प्रमंडलवार की जाती है। आखिर में सुनवाई पटना स्थित विद्युत विनियामक आयोग के कार्यालय में दो दिनों तक होती है। इसमें विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी अपनी राय रखते हैैं। विद्युत विनियामक आयोग मार्च तक जन सुन’वाई की प्रक्रिया पूरी करता है। इसके बाद नई दरों का ए’लान होता है।जनसुन’वाई के बाद विनियामक आयोग ने पिछले वर्ष बिजली की दरों में किसी तरह की ब’ढ़ोतरी की अनुशंसा नहीं की थी।विगत कुछ वर्षों से बिजली कंपनी बगैर सब्सिडी के नए टैरिफ का प्रस्ताव जमा करती है।

बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग की अनुशंसा के बाद सरकार के स्तर पर विधिवत सब्सिडी का एलान किया जाता है। सब्सिडी की राशि उपभोक्ताओं को सीधे उसके बिजली बिल पर मालूम होती है।बिजली कंपनी अपना टैरिफ प्रस्ताव अगले वित्तीय वर्ष के ख’र्च और आमदनी को केंद्र में रख तैयार करती है। इसके अलावा यह भी देखा जाता है कि बिजली कंपनी को खर्च के लिए जो राशि उपलब्ध कराई गई थी वह किस तरह से खर्च हुई।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.