BIHARBreaking NewsPATNAPoliticsSTATE

वशिष्ठ नारायण सिंह के बहाने लालू ने CM नीतीश पर साधा नि’शाना, कहा- ‘मौ’त सबको आनी ही है’

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के बहाने बिहार की मौजूदा नीतीश सरकार पर नि’शाना साधा और म’रणोपरांत वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ किए गए व्यवहार पर दु’ख जताते हुए बिहार सरकार को आ’ड़े हाथों लिया।शुक्रवार को लालू के ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किए। पहले ट्वीट में लिखा गया कि “कल (गुरुवार को) बिहार गौरव और हमारी सांझी धरोहर महान गणितज्ञ आदरणीय डॉक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह जी के नि’धन की खबर सुनकर बहुत दु’ख हुआ।

मौ’त सबको एक ना एक दिन आनी ही है, लेकिन म’र’णोपरंत जिस प्रकार उनके पा”र्थिव शरीर के साथ असंवेदनशील नीतीश सरकार द्वारा जो अमर्यादित सलूक किया गया, वह अतिनिं’दनीय है।’एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, “क्या ब’ड़बोली डबल इंजन सरकार उस महान विभूति को एक एंबुलेंस तक प्रदान नहीं कर सकती थी? मीडिया में ब’दनामी होने के बाद क्या किसी के पा’र्थिव शरीर को बीच सड़क रोककर उन्हें श्र’द्धांजलि देना एक मुख्यमंत्री को शोभा देता है? क्या अस्पताल में भ’र्ती रहने के दौ’रान मुख्यमंत्री उन्हें कभी देखने गए?”एक अन्य ट्वीट में लालू प्रसाद ने राजद सरकार द्वारा सिंह के अच्छे अस्पताल में इ’लाज करवाने का दावा करते हुए कहा,”हमारे कार्यकाल में मैंने उनका अच्छे से अच्छे अस्पताल में इ’लाज करवाया।

उनकी सेवा करने वाले पारिवारिक सदस्यों को सरकारी नौकरी दी, ताकि वो पटना में उनकी अच्छे से देखभाल कर सकें। महान गणितज्ञ आदरणीय डॉक्टर वशिष्ठ बाबू को कोटि-कोटि नमन और विनम्र श्र’द्धांजलि।’बता दें कि महान गणितज्ञ डॉ़क्टर वशिष्ठ नारायण सिंह का गुरुवार को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में निध’न हो गया था। उनके परिजनों ने आ’रोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन उन्हें सही समय पर एंबुलेंस तक नहीं उपलब्ध करा सका।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.