Breaking NewsHealth & WellnessNational

रूस की मंजूरी के बाद भारत में इस महीने आएगी कोरोना वैक्सीन, जानिए क्या होगी कीमत

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 लाख के पार हो गई है। पूरी दुनिया के लोग चिकित्सा अनुसंधान से अटकलें लगा रहे हैं कि जल्द ही कोराना की वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी। इसी बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि इस साल के अंत तक कोरोना महामारी का टीका बना लिया जाएगा। कंपनी दो महीने के अंदर वैक्सीन का दाम निर्धारित करेगी।अदार पूनावाला ने कहा सीरम इंस्टीट्यूट और एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोरोना वायरस के वैक्सीन बना रही है। जिसके टेस्ट रिजल्ट काफी सकारात्मक रहे है। उन्होंने आगे कहा कि हम आइसीएमआर के साथ मिलकर भारत में हजार लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल करने जा रहे हैं।

अगस्त के लास्ट के तक मुंबई और पुणे में 4,000 से 5000 लोगों पर टीका लगाने की तैयारी है। मुझे पूरा भरोसा है कि वैक्सीन का ट्रायल सफल होगा। उल्लेखनीय है कि सीरम इंस्टीयुट ऑफ इंडिया ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ मिलकर 100 मिलियन खुराक बनाने के लेकर करार किया है।अदार पूनावाला का कहना है कि 225 रुपये एक विशेष मूल्य है, जो भारत समेत अन्य गरीब और विकासशील देश के लिए उपलब्ध होंगे। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया वैक्सीन को ”कोविशील्ड और नोवावैक्स” के नाम से बाजार में उतारेगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.