राफेल पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर करारा हम’ला बोला है। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राफेल के नाम पर राहुल गांधी की झूठ की हवा सुप्रीम कोर्ट ने निकाल दी है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी पूरे देश में कल जिला मुख्यालयों पर इसको लेकर प्रदर्शन करेगी। बिहार में भी सभी जिला मुख्यालयों पर कल बीजेपी प्र’दर्शन करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रद’र्शन के दौ’रान कांग्रेस के झूठ का प’र्दाफाश किया जाएगा।उन्होंने कहा कि राफेल को लेकर कांग्रेस थे’थरई कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब राहुल गांधी दूसरी तरह की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस को भी अब कहना होगा कि चौकीदार प्योर है।शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी को क्ष’मा करने वाली नहीं है। इसको लेकर पूरे देश में जिला मुख्यालयों पर प्र’दर्शन किया जाएगा। देश की जनता राहुल गांधी के झूठ का प’र्दाफाश करेगी।
Leave a Reply