बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर अपनी बात बड़ी बेबाकी से रखती हैं। कई बार उन्हें इस बेबाकी का ख़ा’मियाज़ा भी भु’गतना पड़ा जाता है। जैसा की कुछ दिन पहले उनके साथ हुआ जब उनके मुंह से चार साल के बच्चे के लिए गा’ली निकल गई। जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया। स्वरा उस वक्त तो चुप रहीं उन्होंने ट्रोलर्स के लिए कुछ नहीं कहा, लेकिन अब उन्होंने Children’s Day विश करन के बहाने ट्रोलर्स पर निशाना साधा है।
स्वरा ने बाल दिवस के मौके पर अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा ‘बचपन की सबसे बड़ी लर्निंग. मां कहती थीं गाली देना बुरी बात! अब समझ में आया! सभी बच्चों को प्यार और सम्मान! आप बड़े हों और जरूरत से ज्यादा च…व्यस्क न बनें। मेरा मतलब है चतुर, आपने क्या सोचा? प्रिय ट्रोल्स, यह भी जोक था!’।
Leave a Reply