बिहार के अमूल्य विभूति और गणित के प्रकां’ड विद्वान वशिष्ठ नारायण सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने गुरुवार को पटना के पीएमसीएच में आखिरी सांस ली. आज आरा के महुली घाट पर उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाना है. वशिष्ठ बाबू के निधन बाद से लगातार सरकार वि’रोधी दलों के निशाने पर है. विपक्षी पार्टियों ने बिहार और केंद्र सरकार पर वशिष्ठ नारायण सिंह की अनदेखी का आ’रोप लगाया है.इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बिहार सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से सरकार पर ला’परवाही का आ’रोप लगाया है. बता दें कि वशिष्ठ बाबू के निधन के बाद पीएमसीएच की ला’परवाही भी सामने आई थी. हालांकि बाद में अस्पताल प्रशासन ने जिम्मेवार लोगों पर का’र्रवाई करने की बात कही थी.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट में लिखा कि “कल बिहार गौरव और हमारी साँझी धरोहर महान गणितज्ञ आदरणीय डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह जी के नि’धन की ख़बर सुनकर बहुत दुः’ख हुआ. मौ’त सबको एक ना एक दिन आनी ही है लेकिन म’रणोपरांत जिस प्रकार उनके पा’र्थिव शरीर के साथ असंवेदनशील नीतीश सरकार द्वारा जो अमर्यादित सलूक किया गया वह अतिनिंदनीय है.”
Leave a Reply