BIHARBreaking NewsCRIMESTATESUPAUL

#SUPAUL; पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मूर्ति त’स्कर गि’रोह का किया पर्दाफा’श, 2 अष्टधातु की मूर्तियां भी बरामद…

छातापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ,जब पुलिस ने मूर्ति त’स्करी करने वाले एक बड़े गि’रोह का प’र्दाफाश किया है जिसमे पुलिस न सिर्फ त’स्कर को गि’रफ्तार किया है बल्कि दो अष्टधातु की मूर्ति भी ब’रामद किया है. बताया गया कि पिछले कई वर्षों से अंत’रराज्य के त’स्करों के मिलीभगत से चो’री छिपे ये गोरखधंधे वर्षो से चल रहा था .दरअसल इस वार’दात की पोल उस समय खुली जब हरियाणा के रहने वाले अजित कुमार यादव एवं उनके साथ मे सोमवीर सिंह, अररिया जिला के सहवाज और इम्तियाज था’ना पर पहुंचकर शि’कायत किया कि वे लोग पुरानी बस खरीदने आए थे, रास्ते मे डहरिया पंचायत के रानीपट्टी बैतरणी नहर के समीप पूर्व से बैठे कुणाल उर्फ कुलानंद बहरदार के अलावे अन्य लोग बैठा हुआ था, और उनलोगों ने ह’थियार का भ”य दिखाकर पांच लाख रुपया लू’ट लिया, उसी वक्त थानाध्यक्ष को सूचक पर सक हो गया लिहाजा तत्काल उनलोगों को थाने में रो’क लिया गया.

जिसके बाद पुलिस ह”रकत में आई और आ’रोपियों की तला”सी करने लगे. उनलोगों के निशानदेही पर जगह जगह छापेमा’री की गई जिसमें घिवहा निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद यादव के पुत्र जयकिशोर यादव के घर से छापेमा’री के दौ’रान तीन मूर्ति जिसमे गणेश, लक्ष्मी और कृष्ण भगवान का मूर्ति के अलावे एक सोने जैसा बिस्किट का सील्ड, दो चांदी का बाला, पांच चांदी का लॉकेट सहित एक लाख एक हाजर रुपया नगद बरामद किया गया ,इसके बाद इससे जुड़े अन्य लोगो की भी तलासी सुरु की गई. कृष्णा सिंह के निशान देहि पर अररिया जिला के नरपतगंज थाना क्षेत्र के फतेपुर गांव निवासी हरिलाल बहरदार के पुत्र कुणाल बहरदार के घर पर भी छापेमा’री किया गया जिसमें पीस को सफलता नही मिली उसके बाद राणीगंज थाना क्षेत्र के काला बलुआ निवासी नौशाद साह के घर पर भी छापेमारी किया गया यहां भी पुलिस के हाथ खाली रहे.

थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि इस मा’मले में थाना कां’ड संख्या 288/19 द’र्ज कर मा’मले में संलिप्त अररिया जिला निवासी सरगना सहवाज, इम्तियाज छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया निवासी जयकिशोर यादव, छातापुर निवासी कृष्णा कुमार सिंह, दरवेश कुमार नाई को जे’ल भेजा दिया गया है जबकि शेष बचे दो नामजद और एक अज्ञात की पुलिस तलास कर रही है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.