बता दें कि गुरुवार की सुबह 9:30 बजे के आसपास वशिष्ठ बाबू ने PMCH में अंतिम सांस ली. काफी जद्दोजहद के बाद एम्बुलेंस से उनके श’व को कुल्हड़िया काम्प्लेक्स स्थित आवास लाया गया. इसके बाद ही अपने सभी कार्यक्रम र’द्द कर मुख्यमंत्री उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
इससे पहले जब मीडिया में वि’वाद बढ़ा तब बिहार सरकार जागी और उनके लिए राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की घोषणा की गयी. बताया गया है कि दोपहर एक बजे के बाद उनके पा’र्थिव शरीर को आरा जिले के बसंतपुर स्थित पैतृक गांव ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम सं”स्कार होगा.
Leave a Reply