बिहार के बांका जिला से एक अ’जीब मा’मला सामना आया है, जहां एक पति अपनी पत्नी को जु’ए में हार गया और जब पत्नी जीते हुए व्यक्ति के पास नहीं गई तो पति ने उसे जा’न से मा’रने का प्रयास किया. इस दौ’रान पति ने उसे पत्थर से मा’रकर ज”ख्मी कर दिया. घा’यल अवस्था में वो किसी तरह जा”न बचाकर भागी, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भ”र्ती क”राया.घ”टना बांका जिले के अमरपुर गांव का है, जहां एक जुआरी पति ने जुए में अपनी पत्नी को ही दाव पर लगा दी, जिसमे वो अपनी पत्नी को हार गया. हारने के बाद पति ने पत्नी को दांव जीतने वाले के साथ जाने को कह दिया.
जब पत्नी ने इससे इं’कार किया तो पति ने पहले फं’दे से उसकी घला घोट कर जा’न लेनी चाही लेकिन वो किसी तरह जा”न बचाकर भागने लगी. इसी दौ”रान पति ने उसके सर पर पत्थर से हम’ला कर दिया, जिससे उसका सर फूट गया और वह गं’भीर रूर से घा’यल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इ’लाज चल रहा है.घट’ना के संबंध में पी’ड़िता ने बताया कि पति उसके साथ अक्सर मा’रपी’ट करता है. पिछले सप्ताह भी पति ने उसके साथ मा’रपी’ट कर उसे घर से निकाल दिया था. दो दिन पहले ही’ वापस लौटी थी. दो दिनों तक सब ठीक रहा.
लेकिन सोमवार की देर रात न’शे में धुत पति घर पहुंचा और उसके साथ मा’रपी’ट करते हुए कहा कि वो उसे जु’ए में गार गया है और अब उसे जीतने वाले के साथ जाना होगा.मंगलवार की सुबह जीतने वाले पत्नी को लेने आ गए. पति उसे उनलोगों के साथ भेजने लगा. पत्नी ने जब इसका वि’रोध किया तो पति ने उसकी पि’टाई शुरू कर दी और गुस्से से उसके गले में रस्सी फं’दा डालकर खिं’चने लगा. किसी तरह वह जान ब’चाकर भागी तो पति ने पत्थर से मा’रकर उसका सर फो’ड़ दिया. इससे वह जमीन पर गि’र पड़ी. उसे गिरा देख पति और जीतने वाले भाग गए. महिला ने इस संबंध में प्रा’थमिकी द’र्ज कारई है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि केस र्द’ज कर लिया गया है.
Leave a Reply