Breaking NewsNational

गुरुवार है भगवान विष्णु का दिन, तुलसी और आंवले के चढ़ावे से श्री हरि होंगे प्रसन्न, होगी धन की बारिश..

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानें विष्णु पूजा में ध्यान रखने योग्य कुछ बातों के बारे में। हर देवी-देवता के कुछ खास लकी पैटर्न हैं, जिनका संबंध गंध, फूल व रंग आदि से है और ये चीज़ें सीधे वास्तु से कनेक्ट करती हैं। अगर किसी देवी-देवता की पूजा में उनके लकी पैटर्न का ध्यान रखा जाये तो वे अवश्य ही प्रसन्न होते हैं। लकी पैटर्न के अलावा कुछ ऐसी चीज़ें भी होती हैं, जिन्हें पूजा में अवॉयड करना चाहिए और ये हर भगवान के लिये अलग-अलग होती हैं। फेवरेबल चीज़ों से भी ज्यादा अनफेवरेबल चीज़ों का ख्याल रखना चाहिए।

अतः भगवान विष्णु की पूजा में कौन-कौन सी चीजें अवॉयड करनी चाहिए। विष्णु पूजा में सिरस, धतूरा, कुरैया, सेमल, अकौवा और अमलतास के फूलों का उपयोग नहीं किया जाता। साथ ही जो लोग रोली का टीका लगाने के बाद चावल भी चढ़ाते हैं, उन लोगों को बता दूं कि श्री विष्णु की पूजा में अक्षत, यानी चावल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसके बजाय विष्णु पूजा में आप तुलसी और आंवले का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इनसे भगवान प्रसन्न होते हैं। चूंकि फिलहाल मार्गशीर्ष मास चल रहा है, जो कि भगवान विष्णु को प्रिय है। अतः इस दौरान खासतौर पर भगवान विष्णु की पूजा में आपको इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.