Breaking NewsNationalReligion

आर्थिक तं’गी से परे’शान हैं तो गुरुवार को करें ये खास उपाय, मिलेगा मनोवांछित फल ‘जय श्री हरि’

गुरुवार को भगवान विष्णु के साथ ही देव गुरु बृहस्पति की पूजा भी होती है। इस दिन भगवान विष्णु के निमित्त व्रत भी किया जाता है। माना जाता है कि गुरुवार को व्रत-पूजा करने से विष्णु के साथ बृहस्पति का वरदान भी मिलता है।अगर आप आर्थिक तं’गी से परे’शान है और रुपए-पैसे की कमी को हमेशा के लिए खत्म करना चाहते हैं तो कुछ खास उपाय आप गुरुवार को कर सकते हैं जिससे न सिर्फ आपकी आर्थिक तं’गी दूर होगी बल्कि आप पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा की बरसात भी होगी।

तो आइये यहां जानते हैं इन खास उपायों के बारे में …

– सबसे पहले तो आप गुरुवार के दिन जब भगवान विष्णु की पूजा कर लें तो उसके बाद तुलसी के पेड़ पर कच्चा दूध चढ़ाएं।

– जहां तक हो सके गुरुवार को पीले रंग के वस्त्र ही पहनें और अपने साथ पीले रंग का रुमाल भी रखें।

अगर बाहर किसी जरूरी काम से जा रहे हैं तो पीले रंग की मिठाई खाकर ही निकलें।

– अगर आपने घर में भगवान विष्णु की पूजा कर भी ली हो तब भी भगवान विष्णु के मंदिर जरूर जाएं।

– भगवान विष्णु को इस दिन पीले फूल ही अर्पित करें।

-ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरुवे नम: मंत्र का 108 बार जप करें।

किसी भी गुरुवार या किसी शुभ मुहूर्त में या फिर गुरु पुष्य योग में गोपी चन्दन की नौ डलियां लेकर केले के वृक्ष पर टांग देनी चाहिए। इन डलियों को पीले धागे में बांधकर टांगेंगे तो अधिक लाभ होगा।

उपाय करने वाले व्यक्ति का शरीर, हाथ सभी शुद्ध एवं पवित्र होने चाहिए। यह उपाय सुबह के समय किया जाना चाहिए। उपाय को करते समय मन में इच्छा और कामना भी होनी चाहिए तो किया जा रहा उपाय फलित होगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.