Breaking NewsInternational

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भी’षण आ’ग बुझाने के दौ’रान पानी की बौछार करते समय हेलीकॉप्टर हुआ क्रै’श, जानें..

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आ’ग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। फा’यर डिपार्टमेंट के लोग यहां लगी आ’ग पर तमाम तरह से काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। बुधवार की सुबह यहां घनी झाड़ियों में लगी आ’ग को बुझाने के लिए एक हेलीकाप्टर की मदद ली गई, ये हेलीकॉप्टर यहां की घनी झाड़ियों में आग बुझाने की कोशिश के दौ’रान दुर्घ’टनाग्रस्त हो गया। इससे आ’ग बुझाने के काम में समस्या हुई।क्वींसलैंड की राजधानी ब्रिस्बेन के उत्तर में 150 किलोमीटर की दूरी पर एक लोकप्रिय समुद्रतट है। यहां पर काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। स्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगने की घट’नाएं होती रहती है। फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया कि क्वींसलैंड के जंगलों में लगी आ’ग को बुझाने के प्रयास में लगा हेलीकॉप्टर दुर्घ’टना का शि’कार हो गया। इससे फायर डिपार्टमेंट के अ’भियान में आग पर काबू पाने में वि’लंब हुआ।

दरअसल यहां जंगलों में घनी और काफी ऊंची-ऊंची झाड़ियां हैं। यहां के जंगलों में लगी आ’ग पर काबू पाने और किसी भी तरह से जन हानि को रोकने से बचाने के लिए राज्य की सभी फा’यर ब्रिगेड की गाड़ियां और एंम्बुलेंस को बुलाया गया है। ये सभी यहां रा’हत और बचाव के काम में लगी हुई हैं। बढ़ती आग को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने ब्रिसबेन से 150 किमी (93.2 मील) दक्षिण में स्थित पर्यटन स्थल पर जमा लोगों को यहां से दूर जाने के निर्देश दिए हैं।

इन पर्यटकों के यहां से चले जाने के बाद विभाग के कर्मचारियों को आ’ग पर का’बू पाने के लिए ही कोशिश करनी होगी। अभी इन अधिकारियों को लोगों को बचाने और उनको यहां से दूर करने के लिए भी काम करना पड़ रहा है। इन लोगों के दूर चले जाने के बाद वो सिर्फ इसी तरफ काम करेंगे। झाड़ियों में लगी आग पर ते’जी से काबू पाने की दिशा में काम किया जा सकेगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.