पंजाब और हरियाणा में पराली ज’लाने के चलते दिल्ली-एनसीआर में वायु प्र’दूषण फिर ख’तरनाक स्तर पर पहुंच गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) के मुताबिक, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर 400 के पार है।
- दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम के साथ रेवाड़ी तक में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) खराब स्तर पर पहुंच गया है। लोगों को सांस लेने में परे’शानी के साथ आंखों में जलन भी हो रही है।बुधवार को दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में वायु प्रदूषण से बुरा हाल है। बुधवार सुबह 9 बजे पीएम 2.5 का स्तर 448 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया है। इसे बेहद खत’रनाक माना जाता है।
इससे पहले कुछ दिनों की आंशिक राहत के बाद दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को वायु प्रदू’षण फिर गं’भीर स्तर पर पहुंच गया। पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्र में भी इजाफा हुआ। हवा में पराली के धुएं की मात्र बढ़ने से एयर इं’डेक्स 400 पार यानी गं’भीर स्थिति में पहुंच गया है।
पराली के धुएं के साथ हवा की बदली दिशा और जम्मू-कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी फिर गैस चैंबर बन गई है। नवंबर में दूसरी बार इस तरह इमरजेंसी वाले हालात बने हैं। दो दिन बाद हवा की र’फ्तार बढ़ने के बाद ही रा’हत मिल सकती है।दिल्ली के एयर इंडेक्स में मंगलवार को 65 अंकों की वृद्धि हुई। केंद्रीय प्रदू’षण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 360 था जो मंगलवार को 425 पहुंच गया। इसे गं’भीर श्रेणी में रखा जाता है। शाम चार बजे हवा में प्र’दूषक कण पीएम 10 की मात्र 464 और पीएम 2.5 की मात्र 317 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर द’र्ज की गई। मानकों के अनुसार, हवा में पीएम 10 कणों की मात्र 100 और पीएम 2.5 कणों की मात्र 60 से नीचे रहनी चाहिए।
Leave a Reply