पटना में हुए जलजमाव को लेकर राजनीति अब राष्ट्रीय स्तर की हो गयी है और जलजमाव पी’ड़ितों के समर्थन में नर्मदा ब’चाओ आंदोलन की मेधा पाटेकर भी सामने आई है. मेधा पाटकर ने आज पी’ड़ितों के ध’रने में शामिल हुई।
सैदपुर नाले का जायजा लिया वही राज्य सरकार और नगर निगम को दो’षी बताया वही मेघा पाटकर ने नीतीश कुमार पर भी सीधा हमला बोला और कहा कि अगर पी’ड़ितों की आवाज नीतीश नही सुन पा रहे है तो उन्हें समाजवादी कहलाने का हक नही है.
Leave a Reply