छठ महापर्व के तीसरे दिन व्रतियों को एक बड़ा झटका लगा. सुधा दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया. कॉम्फेड के एमडी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि किसानों से दूध खरीदने की दरों में सवा रुपये से ढाई रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी. इसके बाद सुधा दूध के आधा किलो के पैकेट पर एक रुपये और एक किलो के पैकेट पर दो रुपये की वृद्धि की गयी.सुधा दूध के बाद आज कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर अमूल दूध के भी दामों को बढ़ा दिया गया है. अमूल की तरफ से दी गई जानकारी में प्रति लीटर रूपये 2 की बढ़ोतरी की गई है.नई कीमती 12 नवंबर 2019 की सुबह से पटना में लागू हो गया है. इस घोषणा के साथ पाउच पर छपी पुरानी कीमती अमान्य हो जाएगा.
नया रेट लिस्ट
अमूल गोल्ड – 500 मिली दूध अब 25 रुपए की जगह 26 रुपए में मिलेगा
अमूल शक्ति- 500 मिली दूध अब 22 रुपए की जगह 23 रुपए में मिलेगा
अमूल गाय का दूध – 500 मिली अब 21 रुपए की जगह 22 रुपए में मिलेगा
अमूल ताजा- 1लीटर दूध अब 39 रुपए की जगह 41 रुपए में मिलेगा.
दाम बढ़ने के बाद से सुधा प्रोडक्ट्स के नए दाम :
फुल क्रीम दूध – 50(1 ली) 25(1/2 ली)
स्टैंडर्ड दूध- 43 (1 ली) 22 (1/2 ली)
गाय का दूध – 41 (1 ली) 21 (1/2 ली)
टोन्ड मिल्क – 39 (1 ली) 20 (1/2 ली)
घी – 230 (500 ग्रा)
पनीर – 68 (200 ग्रा)
पेड़ा – 90 (200 ग्रा)
मख्खन – 46 (100 ग्रा)
गुलाबजामुन – 210 (1 किलो)
बालूशाही – 210 (1 किले)
Leave a Reply