दिल्ली के प्रदू’षण से सिर्फ दिल्ली वाले ही परे’शान नहीं हैं, बल्कि प्रदू’षण से मुंबई में रहने वाले बॉलीवुड स्टार्स के काम पर भी असर पड़ रहा है। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने दिल्ली में अपनी फिल्म की शूटिंग के दौ’रान आई परे’शानियों का जिक्र किया था और उसके बाद अब प्र’दूषण का असर एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म दोस्ताना-2 पर भी पड़ा है।खबरें हैं कि दिल्ली में हो रहे प्र’दूषण की वजह से शूटिंग को आगे बढ़ा दिया गया है। अब शूटिंग करने के लिए स्मॉग के पूरी तरह से ह’टने का इंतजार किया जाएगा और उसके बाद ही फिल्म में दिल्ली वाले हिस्से को शूट किया जाएगा।
खबरें हैं कि फिल्म से जुड़े किसी सूत्र ने बताया है कि दिल्ली में कास्ट और क्रू अच्छे से सांस नहीं ले सकते थे और सही से शॉट कैप्चर करने में भी दि’क्कत हो रही थी। ऐसे में बाद में शूटिंग की जाएगी।अगर फिल्म की बात करें तो फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं जिसकी एक झलक कार्तिक ने खुद अपने फैंस से शेयर की है। दोस्ताना 2 की शूटिंग बीते दिन ही चंदीगढ़ में शुरू हुई है जहां फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू पहुंच चुकी है। अब देखना है कि दिल्ली में फिल्म की शूटिंग कब होती है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ जाह्नवी कपूर और लक्ष्य भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
Leave a Reply