BIHARBreaking NewsPATNASTATE

#BIHAR; CM नीतीश ने खानकाह में की चादरपोशी, बिहार के लिए मांगी अमन-चैन की दुआ, देखें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की शाम खानकाह मुजीबिया फुलवारीशरीफ में उर्स के मुबारक मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की तथा बिहार में अमन, चैन एवं तरक्की के लिये दुआएं मांगी। मुख्यमंत्री ने चादरपोशी के बाद पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि हम यहां हर वर्ष आते हैं। आप सभी से प्रार्थना करते हैं कि समाज में ऐसा माहौल बनायें, जिसमें प्रेम, सद्भावना और भाईचारा हो।

उन्होंने कहा कि हम सब एक दूसरे का सम्मान करें, इज्जत करें और मिल-जुलकर सूबे बिहार और मूल्क की तरक्की में योगदान दें। उन्होंने कहा कि समाज में शांति का माहौल बना रहे। इस अवसर पर खानकाह-ए-मुजीबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना मिनहाजउद्दीन कादरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्य के सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये दुआ करायी।

चादरपोशी से पहले मुख्यमंत्री ने खानकाह मुजीबिया के पीर सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शाह अयातुल्लाह कादरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विधायक श्याम रजक, फुलवारीशरीफ नगर परिषद के चेयरमैन मो. आफताब आलम सहित गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.