राजधानी पटना में हाल ही के दिनों में नशे के काला करोबार करने वाली भाभी जी के बाद अब युवा पीढ़ी को नशे की जद में धकेलने वाले एक झोलाछाप डॉक्टर को पटना पुलिस ने गि’रफ्तार किया है. इस झोलाछाप डॉक्टर ने कम उम्र के लड़कों को इं’जेक्शन के जरिए न’शे की लत की ओर ध’केल रहा था. चंद रुपए की चाह में इस कलयुग के यमराज ने न जाने कितने मासूम बच्चों को न’शे वाला इं”जेक्शन लगाकर लड़कों को ड्र’ग एडिक्ट बना रहा था,सूत्रों की माने तो हर दिन लड़के इस कलयुगी यमराज रूपी डॉक्टर के पास जाते थे और फिर चंद रुपए देकर न’शे वाला इंजेक्शन लगवाते थे.ये पूरा मा’मला पटना के पाटलिपुत्रा थाना इ’लाके के इंदिरा नगर का है .
जहां एक लड़के को न’शि’ला इं’जेक्शन देते हुए एक वीडियो फुटेज किसी तरह से पाटलिपुत्रा थाना की पुलिस के हाथ लगी जिसके बाद पुलिस ने मा’मले की जांच की औऱ बगैर किसी देरी के पुलिस ने इंदिरा नगर स्थित अशोक सिंह के मकान में खुद को आयुर्वेद के डॉक्टर बताकर क्लीनिक चला रहे शैलेंद्र कुमार को पकड़ा.वही क्लीनिक के बाहर DMS डॉक्टर होने का बोर्ड भी लगा हुआ था. क्लीनिक से करीब 10 से 12 पीस नशे वाली इंजेक्शन के साथ ही काफी सारी दवाईयां भी ज’ब्त की गई.बतादें की इस केस की जांच में पुलिस ने हेल्थ डिपार्टमेंट की भी सहायता ली. इस टीम ने शैलेंद्र से पूछताछ की.
साथ ही उसके क्लीनिक को भी खंगाला गया. अब तक की जांच टीम को न तो शैलेंद्र के डॉक्टर होने की कोई डिग्री मिली और न ही दवाईयों को बेचने के लिए किसी प्रकार का लाइसेंस मिला पाया है जांच टीम की मानें तो शैलेंद्र पहले पटना के ही किसी न’शा वि’मुक्ति केंद्र में काम करता था. इसके बाद वह इस धंधे में आ गया. पुलिस टीम इसके क’नेक्शन को खंगाल रही है.
Leave a Reply