BIHARBreaking NewsSITAMARHISTATE

SITAMARHI: कई विषयो पर DM ने एजेंडावर मैराथन बैठक हुई, कई मोर्चो पर एक साथ कार्य करने को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू..

सीतामढ़ी : कई विषयो पर डीएम ने एजेंडावर पूरे दिन मैराथन बैठक किया, कई मोर्चो पर एक साथ कार्य करने को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू, जिला पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा की अध्यक्षता में सभी बीडियो, सभी सीओ, सभी सीडीपीओ, सभी एमओ एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ कोरोना महामारी, एई, जेईएस, चमकी बुखार, लू, बाढ़ पूर्व तैयारी, एवं आवास योजना से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। डीएम ने सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ क्वॉरेंटाइन केंद्रों के सफल संचालन को लेकर भी विस्तृत समीक्षा किया एवं इस संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए । डीएम ने निर्देश दिया गया कि विभिन्न क्वॉरेंटाइन केंद्रों में आवासित प्रवासी श्रमिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े इस हेतु गंभीरता से सरकार के दिशा निर्देशों के आलोक में दायित्वों का निर्वहन करे।जिन प्रवासियों का सैंपल लिया जाता है उन्हें हेल्थ केयर सेंटर में तब तक रखा जाए जब तक कि उनका रिपोर्ट नहीं आ जाता है ।

सिविल सर्जन सीतामढ़ी इसका सख्ती से अनुपालन कराएंगे। वही जेईएस चमकी बुखार को देखते हुए आंगनवाड़ी सेविका के सभी सेंटरो पर सभी प्रकार के आहार दूध का पैकेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। विभिन्न राज्यों जिलों में आने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों के स्क्रीनिंग हेतु प्रखंड स्तर पर स्थापित रिसेप्शन सेंटर से नियमानुसार निर्धारित ज़ोन के अनुसार प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन कैंप अथवा होम क्वारेंटाइन हेतु गंतव्य स्थान तक सुरक्षित भेजते रहें। जिन लोगों को होम क्वॉरेंटाइन हेतु विमुक्त किया जाता है उनका भी संपूर्ण विवरणी कोविड-19 पोर्टल एवं आपदा संप्रुति पोर्टल पर इंट्री कराएं। डीएम द्वारा यह भी सख्त निर्देश दिया गया कि प्रवासी श्रमिकों का निबंधन एवं इंट्री संबंधित पोर्टल पर तीव्र गति से कराना सुनिश्चित करें ताकि सरकार द्वारा अनुमान्य सहायता राशि उन्हें उपलब्ध कराई जा सके। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि लू को देखते हुए खराब चापाकलो का मरम्मत युद्ध स्तर पर किया जाना चाहिए साथ ही सभी क्वारेंटाइन कैंपों का एक बार पुनः स्थलीय निरीक्षण करते हुए पेय जल शौचालय एवं साफ-सफाई को पुनः व्यवस्थित करा दिया जाए।

बैठक में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि गैर राशन कार्ड वाले प्रवासी मजदूरों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्धता से संबंधित प्रखंड वार प्रतिवेदन दैनिक रूप से प्राप्त करें तथा अवगत कराएं ।सभी प्रखंड आपूर्ति अधिकारियों के माध्यम से जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं का वितरण पंजी का सत्यापन कराया जाए।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिविल सर्जन आपदा प्रभारी शशिकांत प्रकाश डीआईओ मुकेश कुमार जिला भी बी डी नियंत्रण अधिकारी रविंद्र कुमार यादव डीएसओ अरविंद मिश्रा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.