एसबीआई को धनबाद से दुमका स्थान्तरण नही करने की मांग को लेकर बोकारो विधायक ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को लिखा पत्र ॥
बोकारो : बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने एसबीआई के अध्यक्ष ,केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर व भाजपा राष्ट्रिय महामंत्री सह राज्य सभा सांसद अरुण सिंह को पत्र लिख कर धनबाद से एसबीआई के जोनल कार्यालय का दुमका में स्थान्तरण नहीं करने का माँग करते हुए बिरंची नारायण ने कहा की धनबाद देश की कोयला राजधानी व झारखंड की वित्तीय राजधानी है देश का सर्वाधिक कोयला खदान यही अवस्थित है इसके अतिरिक्त सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कम्पनी कोल इंडिया ,बोकारो इस्पात संयत्र ,वेदांता इलेक्ट्रोस्टील मिनी रत्न बीसीसीएल का मुख्यालय , सिम्फ़र ,खाद कारखाना सिंदरी ,आई आई टी ,आई एस एम् कॉलेज ,पाटिलीपुत्र मेडिकल कॉलेज ,ताप विधुत केंद्र डीभीसी, डालमिया सीमेंट फैक्ट्री इंडियन ऑयल व हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का गैस बॉटलिंग प्लांट छोटे बड़े उद्योग बड़ी संख्या में है इसके अलावे आद्रा व धनबाद रेल मंडल है जिसमे सर्वाधिक राजस्व देने वाला बोकारो रेलवे स्टेशन व धनबाद व बोकारो में वैतनिक लोगो की संख्या काफी है साथ ही एसबीआई का जोनल ऑफिस धनबाद बैंक मोड़ से धनबाद समेत बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग जिला के बैंकिंग कारोबार को नियंत्रित किया जाता है।ऐसे में कार्यालय को धनबाद से देवघर स्थानान्त्रित करने से बोकारो समेत आसपास के पांच जिलों सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियो साथ औधोगिक जगत ,व्यपारी, वेतनभोगी व पेंसर के साथ साथ आम जन प्रभावित होंगे इस प्रस्थिति में किसी भी दृष्टि कोण से धनबाद से एस बी आई के जोनल कार्यालय का दुमका में स्तान्तरण उचित नहीं है इसके स्तान्तरण पर रोक लगाना आवश्यक है॥



Leave a Reply