जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी के साथ एक बैठक किया। बैठक में विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों के संचालन की समीक्षा की गई एवं इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अन्य प्रदेशों के रेड जोन से आए हुए व्यक्तियों को प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखें। क्वॉरेंटाइन सेंटर में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित हो इस बाबत जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि स्किन सर्वे का कार्य जारी रखें एवं तत्पश्चात प्रवासी बिहारियों के लिए रोजगार सृजन के कार्यों को धरातल पर उतारे ।
Leave a Reply