हाईकोर्ट ने दायर याचिका पर लिया संज्ञान
पटना में बेली रोड पर बुधवार को दिन के करीब दो बजे हाईकोर्ट की वकील प्रियम कुमारी से ऑटो गैंग ने सोने की चेन, अंगूठी और कान की बाली लूट ली। विरोध करने पर उस ऑटो में सवार तीन अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी। यहां तक की उनकी बच्ची का गला दबाने लगे। इसके बाद तीनों आरोपी हाईकोर्ट के पास ऑटो से उतरकर भाग निकले। लूटे गए गहने की कीमत करीब डेढ़ लाख है।

प्रियम पूर्वी पटेलनगर के आदर्श नगर में रहती हैं। वहीं, कुछ दिन पहले हाईकोर्ट की ही वकील चंदना के साथ जगदेवपथ पर ऑटो गैंग ने मारपीट और लूटपाट की थी। चंदना ने वहां खड़े ट्रैफिक पुलिस से मदद मांगी तो उसने घर जाने को कहा। उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि वह थाने नहीं जा सकीं। बिहार फेडरेशन ऑफ वीमेन लॉयर्स ने गुरुवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दोनों महिला वकीलों के साथ हुई घटना की जानकारी दी। हाईकोर्ट ने इसपर संज्ञान लेते हुए तल्ख टिप्पणी की। हाईकोर्ट ने कहा कि जब महिला वकीलों के साथ ऐसा हो रहा है तो आमलोगों के साथ क्या होता होगा? कोर्ट ने एसएसपी और कोतवाली थानेदार को तलब किया।
कोर्ट ने कहा- 18 सितंबर तक पेश करें कार्रवाई की रिपोर्ट
गुरुवार की दोपहर 02.15 बजे मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी की खंडपीठ के समक्ष एसएसपी और थाना प्रभारी उपस्थित हुए। कोर्ट ने एसएसपी से कहा कि महिला वकीलों को सीसीटीवी फुटेज दिखाया जाए और उसके आधार पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट 18 सितंबर को पेश करें। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पीड़ित महिला वकील डायल 100 में गई, वहां उन्हें फुटेज दिखाया गया। कोतवाली थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ऑटो गैंग को गिरफ्तार करने में लगी है। वहीं एयरपोर्ट थानेदार विनोद पीटर ने कहा कि चंदना की ओर से केस दर्ज नहीं कराया गया है।


Leave a Reply