Breaking News

मुजफ्फरपुर में मिलावटी सोने पर 7.70 लाख का लोन:किस्त जमा नहीं करने पर कराया गया वैल्यूएशन, ज्वेलरी में पाया गया दूसरा मेटल

मुजफ्फरपुर में मिलावटी सोने के गहने पर बैंक से 7.70 लाख रुपए लोन लेने का मामला सामने आया है। किस्त जमा नहीं होने पर जब बैंक ने वैल्यूएशन कराया तो गहने के भीतर दूसरा मेटल पाया गया। जिसके बाद बैंक के होश उड़ गए। मामला शहर के मोतीझील स्थित बैंक ऑफ इंडिया की है। इस शाखा से 254 ग्राम मिलावटी सोने के ज्वेलरी देकर 7.70 लाख रुपए लोन लिया गया। बैंक में लोन की किस्त जमा नहीं होने पर जब ग्राहक के द्वारा जमा किये गये सोने की ज्वेलरी का वैल्यूएशन कराया गया तो आभूषण में दूसरा मेटल पाया गया। इसका कलर भी बदल गया।

मामले को लेकर बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर रामानुज ने मंगलवार को नगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें न्यू कॉलोनी बालूघाट राज नारायण सिंह कॉलेज के सटे दक्षिण दिशा में रहने वाले अभिषेक सिंह को आरोपी बनाया गया है। पुलिस एफआईआर के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है। लोन लेने के समय अभिषेक द्वारा प्रस्तुत किये गये ज्वेलरी को 22 कैरेट का सोना बताकर उसका वैल्यूएशन करने वाले कर्मी की भूमिका के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है।

थाने में दर्ज एफआईआर में बैंक के चीफ मैनेजर रामानुज ने बताया है कि आरोपी अभिषेक सिंह ने उनके मोतीझील ब्रांच में सोने की नेकलेस और चूड़ियां जमा कर गोल्ड लोन लेने के लिए फॉर्म डाला था। बैंक ने आभूषण की गुणवत्ता व उसका वैल्यूएशन बैरिया के पुरानी मोतिहारी रोड के रहने वाले राजेश कुमार से कराया गया। अभिषेक सिंह के द्वारा जमा किये गये 254 ग्राम सोने को 22 कैरेट का बताकर 11 लाख उसका वैल्यू लगाया गया। इसके आधार पर वह बैंक ऑफ इंडिया से 7.70 लाख रुपये का लोन लिया। इसके बाद वह लोन की किस्त जमा करना बंद कर दिया। बैंक की ओर से 30 जुलाई 2022 और सात अक्टूबर 2022 को लोन की राशि चुकता करने के लिए नोटिस भेजा। लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। और ना ही लोन की राशि चुकता किया।

इसके बाद बैंक के नियम के अनुसार नीलामी के लिए अभिषेक सिंह के द्वारा बैंक में जमा कराये गये सोने की वैल्यूएशन के लिए राजीव जायसवाल को बुलाया गया। उन्होंने आभूषण की जांच करने के बाद बताया कि दूसरे मेटल पर गोल्ड चढ़ाया हुआ है। आरोपी अभिषेक सिंह ने बैंक के साथ धोखा किया। इस फ्रॉड में उसका किसी बैंक कर्मी ने तो सहयोग नहीं किया। या फिर, कोई बाहरी शामिल है। इसकी जांच की जाए। इधर, नगर थानेदार श्रीराम सिंह ने बताया की मामला दर्ज किया गया है। आभूषण में मिलावट की शिकायत दर्ज हुई है। बैंक के अनुसार गहने के भीतर दूसरा मेटल था। उसके ऊपर सोने का परत था। इसकी छानबीन की जा रही है। वही, एक बैंक कर्मी का कहना है की मेटल के ऊपर ओरिजनल सोना था। लेकिन, भीतर अलग मेटल था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.