Breaking News

मौसम ने बदला रंग, बिगड़े हालात:बिहार में बारिश का सिस्टम सक्रिय- ऑरेंज अलर्ट, वज्रपात से 6 की मौत

बिहार में मंगलवार को मौसम में बदलाव हुआ। कई इलाकों में तेज बारिश और आंधी ने तबाही मचाई। कोसी, सीमांचल, पूर्व बिहार और उत्तर बिहार के जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है। जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है और फसलों को व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है। सबसे अधिक क्षति दरभंगा में हुई। अलग-अलग जिलों में वज्रपात से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए।

बेगूसराय जिले के बीहट के वार्ड संख्या 20 चकबल गांव में मंगलवार की दोपहर ठनका गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हो गया। वहीं नालंदा जिले के रहुई में भैंस चरा रही महिला की ठनका से मौत हो गई। दरभंगा के बिराैल थाने के कहुआ गांव में वज्रपात से 15 वर्षीय आनंद कुमार, 14 वर्षीय नीतीश कुमार व कमताैल थाने क अहियारी गाेट गांव के 55 वर्षीय जगदीश राय की माैत हाे गई।

घायलाें में कहुआ गांव के आकाश कुमार व संताेष राम एवं अहियारी गाेट गांव के राम बली राय हैं। बिहार के सभी हिस्से में बारिश का सिस्टम सक्रिय है। बिहार में 5 से 80 एमएम (मिलीमीटर) तक बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने पूर्वी पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज में बारिश व ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बिहार के उत्तरी भाग के 19 जिलों के अधिकांश हिस्से में तेज बारिश के आसार हैं। दक्षिणी हिस्से में पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 19 जिलों में कुछ जगहों पर मध्यम दर्जे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान है।

बिहार के 18 जिलों में 194 एमएम बारिश

बिहार 18 जिलों में 194 एमएम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश (65.2 एमएम) अररिया में हुई। पटना में 1.4 एमएम बारिश हुई। बारिश के चलते बिहार के सभी हिस्से में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। यह सामान्य से 2से 7 डिग्री कम है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.