Breaking News

11 वीं के छात्र ने की आत्मह’त्या:5 महीने पहले ही रहने आया था बिहार शरीफ, पंखे से लटकता मिला शव

नालंदा में बुधवार की शाम 11वीं के छात्र ने फंदे से लटक खुदकुशी कर ली। मामला लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर पतली गली है। मृतक नवादा जिला के कुंजेला गांव निवासी कृष्णनंदन प्रसाद का 17 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है। विकास के रूममेट अरविंद ने बताया कि उन लोगों के साथ विकास 5 महीने से रह रहा था। वह 11वीं में पढ़ाई कर रहा था। कमरे में कुल 3 लोग रहते थे। इनमें एक अन्य रूममेट सतीष कुमार है। बुधवार की शाम जब कमरे में कोई नहीं था तो विकास ने फंदे से लटक खुदकुशी कर ली।

पंखे से लटकता मिला शव

वहीं, सतीष भी ट्यूशन पढ़ाने के लिए बाहर गया हुआ था। जब सतीष वापस लौट कर कमरे पर आया तो देखा कि दरवाजे और खिड़कियां अंदर से बंद है। उसने विकास को फोन भी किया बावजूद घंटियां बजती रही और फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद वह पड़ोस की छत से जब खिड़की के अंदर झांकता है तो देखता है कि विकास पंखे के सहारे फंदे से झूल रहा है। इस बात की सूचना उसने स्थानीय पुलिस और विकास के परिजनों को दी।

फिलहाल छात्र ने आत्महत्या क्यों किया इस मामले का खुलासा नहीं हो सका है। विकास दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। उसके पिता खेती कर बच्चों की परवरिश कर रहे हैं।लहेरी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.