गया में एक युवक ने अमेजन से ड्रोन ऑर्डर किया, लेकिन पैकेट खोलने पर उसमें पानी की दो बोतल निकली। युवक को शक हुआ तो उसने पैकेट खोलने का वीडियो भी बनाया। इसके बाद उसने इसकी शिकायत कंपनी से की। कंपनी ने युवक के पैसे तो लौटा दिए, लेकिन अब युवक ने ये वीडियो पोस्ट कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
गया शहर के पंचयतिया अखाड़ा सीमेंट गली के रहने वाले सदात अनवर ने अमेजन ऐप पर ड्रोन कैमरा ऑर्डर किया था। बुधवार को जब डिलीवरी बॉय पैकेट लेकर आया, तो खोलने पर पैकेट में ड्रोन की जगह दो पानी के बोतल निकली।

अनवर ने वीडियो पोस्ट कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
कंपनी ने वापस किया पैसा
अनवर ने 9 हजार 9 सौ 99 रुपए का ड्रोन ऑर्डर किया था। अनवर को लगा कि कुछ गड़बड़ है।पहले अनवर ने डिलीवरी बॉय को पैसे दे दिए। इसके बाद वो वीडियो बनाते हुए पैकेट को खोलने लगा। पैकेट से ड्रोन की जगह दो पानी के बोतल मिली। डिलीवर बॉय ने इसकी शिकायत कंपनी की। अमेजन ने शिकायत के बाद युवक के पैसे लौटा दिए।
इसके बाद अनवर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की।
अनवर ने ड्रोन ऑर्डर किया था। बॉक्स लेकर पहुंचा डिलीवरी बॉय।

अनवर ने जैसे ही बॉक्स खोला तो वो हैरान रह गया। अंदर पानी की दो बोतल थी।
Leave a Reply