Breaking News

भागलपुर में रेत से बनाई शिव की आकृति:कुमुद की कला की लोग कर रहे तारीफ, सेल्फी के लिए लगती है भीड

भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला स्थित भवानीपुर निवासी प्रकाश रविदास के पुत्र कुमोद कुमार ने नवगछिया आदर्श थाना के समीप सड़क किनारे बालू से भगवान शिव की आकर्षक आकृति बनाई।कई लोग युवा कलाकार कुमुद के द्वारा बनाई गई आकृति की प्रशंसा कर रहे हैं। गंगा की रेत से भगवान शिव की एक बड़ी आकृति बनाने वाले कुमुद कुमार ने बताया कि बचपन से ही उसे तस्वीरें बनाने का शौक था।

इसको लेकर वह अक्सर भगवान की आकृति बनाने की कोशिश करता रहता है। पिछले कुछ दिन पहले उसने नवगछिया थाना समीप भगवान गणेश की आकृति बनाई थी। स्थानीय लोग उसकी कलाकारी को देखकर उसकी प्रशंसा करते हैं उकेरी कई तस्वीर के साथ सेल्फी भी लेते हैं।

कुमुद ने बताया की वह ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है। उसने सातवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है। लेकिन उसे बचपन से ही इस तरह की कलाकारी करने का शौक रहा है। किसी भगवान की एक अच्छी आकृति बालू पर उकेरने में कुमुद को छह से आठ घंटे का समय लग जाता है। वहीं उसे अपने परिवार को पालने के लिए मजदूरी करनी होती है। इसी से समय निकाल कर वह ऐसी अदभुत कलाकारी करता रहता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.