समस्तीपुर जिला पुलिस ने कांडों के निष्पादन में तेजी लाने के उद्देश्य से जिला पुलिस कार्यालय में सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन रूम खोलने जा रही है। इस रूम का उद्घाटन 3 दिनों के अंदर होने वाला है। इस केंद्र में सुबह 7 से दिन के 10 बजे तक एक साथ कांडों के आईओ, इंस्पेक्टर, डीएसपी व एसपी मिलेंगे।
इसके लिए जिला पुलिस की टीम ने 13 थानों का चयन किया है। एक दिन में 2 थानों के कांडों की समीक्षा होगी ।इस दौरान शेड्यूल के अनुसार वैसे पीड़ित भी सेंट्रल इन इन्वेस्टिगेशन रूम में आ सकते हैं जिनका केस लंबित है और उन्हें लग रहा है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा।
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि समस्तीपुर जिले के ऐसे 13 थानों का चयन किया गया है जहां लंबे समय से कांड लंबित चल रहे हैं और पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन रूम का उद्घाटन हो जाएगा।
Leave a Reply