RJD विधायक के ठिकानाें पर CBI ने छापेमारी की है। विधायक किरण देवी के पति अरुण यादव राजद सुप्रीमों लालू यादव के करीबी माने जाते हैं। राजद विधायक के कई ठिकाने पर छापेमारी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है।
BJP के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं इस पर क्या बोलू। मैं तौ आपसे पहली बार सुन रहा हूं। यह तो CBI बताएगी। मुझे कोई जानकारी नहीं है। विपक्ष के आरोप को उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि यदि सीबीआई तोता है, तो उस तोते को किसी ने किताब तो दिया होगा। तब न वह किताब पढ़ रहा है।

सुशील मोदी ने RJD पर साधा निशाना
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने साधा निशाना
इस मामले में सुशील मोदी ने कहा है कि मीडिया से जो जानकारी मिली है। उसके अनुसार जमीन के बदले जाॅब के मामले में छापेमारी हो रही है। लालू यादव पर आरोप लगाते हुए सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव का नारा रहा है कि तूम मुझे जमीन दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा। इसी का परिणाम है कि लालू यादव बिहार के सबसे बड़े जमींदार हैं। केवल लालू प्रसाद यादव ही नहीं उनके बेटे तेजस्वी भी 52 से ज्यादा संपत्ति के मालिक बने हैं।
सुशील मोदी ने कहा कि अरुण यादव संदेश के विधायक रहे हैं। वह रेप के मामले मे जेल में बंद हैं। वह बालू माफिया हैं। जमीन के बदले नौकरी के मामले में सीबीआई के पास पुख्ता सबूत है। जिन लोगों को नौकरी दी गई उसके बाद उनकी लिखाई गई है।
Leave a Reply