Breaking News

मुजफ्फरपुर में शिव शक्ति नर्सिंग होम होगा सील:हर्निया के ऑपरेशन में काटा अंडकोष, स्वास्थ्य विभाग ने लिया संज्ञान

मुजफ्फरपुर ज़िले के सकरा थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास एक निजी अस्पताल शिव शक्ति नर्सिंग होम पर बड़ा आरोप लगा है। सकरा वाजिद के निवासी कैशाल महतो का कहना है कि 10 अप्रैल को हार्निया का ऑपरेशन किया गया। लेकिन उसके बाद उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी। कैलाश महतो का आरोप है कि वहां के झोला छाप डॉक्टरों ने एक हाइड्रोसील ही काट दिया।

इसके बाद चिकित्सकों ने मरीज के परिजन को बताया कि बीमारी की असली वजह को ही दूर कर दिया गया है। इसके बाद भी कैलाश महतो की हालत नहीं सुधरी। इस घटना के बाद आरोपी नर्सिंग होम के चिकित्सक फरार हो गए हैं। वही स्वास्थ्य विभाग ने भी इस मामले पर संज्ञान ले लिया है।

सिविल सर्जन ने लिखित रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सूचना दी है कि विस्तृत जांच करते हुए उसका रिपोर्ट भेजे। जिससे विधिवत नियमाकुल उचित और सख्त कार्रवाई की जा सके। आगे बताया कि जांचोपरांत मामला सही पाए जाने के बाद नर्सिंग होम को सील किया जाएगा। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि एक टीम गठित किया गया है। जिसमे डॉक्टरों की टीम, प्रशासन और पुलिस के वरीय अधिकारी शामिल है। टीम के द्वारा सकरा इलाके में अभियान के तर्ज पर छापेमारी की जाएगी। जो अस्पताल या नर्सिंग होम नियम के अनुकूल संचालित नहीं हो रहा होगा, उसपर सख्त कानूनी कार्यवाई भी की जाएगी।

सिविल सर्जन कार्यालय पहुँचा कैलाश महतो

सिविल सर्जन कार्यालय पहुँचा कैलाश महतो

10 अप्रैल को हुआ था ऑपरेशन

मामला मुजफ्फरपुर थाना क्षेत्र के सकरा थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के निकट एक निजी अस्पताल शिव शक्ति नर्सिंग होम का है। बीते 10 अप्रैल को सकरा वाजिद के निवासी कैलाश महतो का जबरन हॉर्नीया का ऑपरेशन किया। लेकिन ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत ठीक नहीं हुई। उसकी तबियत और बिगड़ने लगी। उसके पेट और हाइड्रोसील में सूजन होने लगी। जब हालत बिगड़ने लगी, तो दो दिन बाद फिर से उसी अस्पताल में ऑपरेशन किया। जिसमें मरीज का हाइड्रोसील भी काटकर हटा दिया। अस्पताल के डॉक्टर ने बताया परिजनों को बताया कि बीमारी का असली वजह ही हटा दिया गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.