Breaking News

बिहार में आंधी-तूफान से 7 लोगों की मौ’त, 8 घा’यल:मोका तूफान के चलते 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार के उत्तरी हिस्से में सोमवार को कहीं भारी और कहीं मध्य दर्जे की बारिश हुई। वैशाली, राघवपुर, सहरसा में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई है। इसके प्रभाव से प्रदेश के सभी हिस्सों में दिन और रात के तापमान में 2 से 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

रविवार देर रात आई आंधी के दौरान दीवार गिरने और टीन छप्पर की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 घायल हैं। सबसे ज्यादा नुकसान भागलपुर में हुआ। यहां जिले के 13 प्रखंडों में 200 से अधिक परिवारों के आशियाने उजड़ गए।

तस्वीरों में देखिए आंधी-बारिश से नुकसान…

आंधी तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान भागलपुर में हुआ है।

आंधी तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान भागलपुर में हुआ है।

मधेपुरा में आंधी से कई घरों के टीन के छप्पर उड़ गए।

मधेपुरा में आंधी से कई घरों के टीन के छप्पर उड़ गए।

कटिहार में100 एकड़ में लगी केले की फसल जमीन पर बिछ गई। दावा है कि एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

कटिहार में100 एकड़ में लगी केले की फसल जमीन पर बिछ गई। दावा है कि एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

मधेपुरा में मकान की दीवार के नीचे दबने से सिंहेश्वर प्रखंड निवासी अरहुल देवी और उमदा देवी की मौत हो गई। कुमारखंड के बेलारी और मुरलीगंज के जोरगमा में आंधी के दौरान टीन का छप्पर उड़ गया। छप्पर से कटकर विकास कुमार और रूद्र नारायण यादव की मौत हो गई।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.