बेतिया में बीते 24 घंटे में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। मंगलवार की देर शाम आई रिपोर्ट में तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 59 पहुंच गई है, लेकिन कोरोना जांच की रफ्तार नहीं बढ़ रही है।
सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पतालों के उपाधीक्षक और सभी सीएचसी, पीएचसी के चिकित्सा प्रभारियों को कोरोना की जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है। अस्पताल में इलाज के लिए आने वाली सभी मरीजों की जांच आवश्यक रूप से करने को कहा है। बावजूद किसी भी अस्पताल पर सीएस के निर्देश का पालन नहीं हो रहा है।
53 लोग जीत चुके हैं कोरोना से जंग
सीएस डॉ श्रीकांत दुबे ने बताया कि अब तक 53 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अभी छह एक्टिव केस हैं। पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सीएस ने बताया कि सभी प्रखंडों में हेल्पलाइन बनाया गया है। इसमें डॉक्टर संक्रमित मरीजों को कोविड- 19 से बचाव और आवश्यक दवाइयों की जानकारी उन्हें मुहैया करा रहे हैं। इससे संक्रमितों के इलाज में किसी तरह कमी नहीं हो। उन्होंने बताया कि औसतन प्रतिदिन 900 से 1000 तक लोगों का कोरोना जांच की जा रही है।
30 बेड का जीएमसीएच में बना है आइसोलेशन वार्ड
संक्रमण बढ़ने की स्थिति में जीएमसीएच से लेकर नरकटियागंज और बगहा अनुमंडलीय अस्पतालों में फुलप्रूफ तैयारी की गई है। जीएमसीएच के अधीक्षक डॉ सुधा भारती ने बताया कि कोविड-19 को लेकर 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें 6 बेड आईसीयू के हैं।
ऑक्सीजन से लेकर आवश्यक दवाइयों की पूरी उपलब्धता है। चिकित्सकों की रोस्टर वार ड्यूटी लगाई गई है। सीएस डॉ श्रीकांत दुबे ने बताया कि नरकटियागंज और बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में 10-10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।
Leave a Reply