गया के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में बीते 30 अप्रैल को गया-डोभी रोड स्थित गेट नंबर -3 के पास पाल होटल के मालिक चन्दन दुबे को गोली मारकर जख्मी करने वाला भू-माफिया रोशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी मंगलवार को बोधगया थाना क्षेत्र के कनहौरा गांव से की है।
भू-माफिया रोशन कुमार पर पूर्व से भी कई कांड दर्ज हैं। इसने चन्दन दुबे की जमीन हड़पने की नीयत से गोली चलाई थी। आरोपी रोशन ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर घटना का अंजाम दिया था। इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते 30 अप्रैल की देर शाम गया स्टेशन रोड स्थित पाल होटल के मालिक चंदन दुबे पर गया डोभी रोड के गेट नंबर 3 के पास भूमाफिया रोशन कुमार और अन्य सहयोगी ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था। उन्हें गंभीर अवस्था में मगध मेडिकल में इलाज कराया गया था।
घटना के बाद पीड़ित द्वारा इनके विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर अनुसंधान किया जा रहा था। अनुसंधान के क्रम में अपराधियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापामारी की जा रही थी।
इसी क्रम में बोधगया से भू-माफिया मनोज यादव के बेटे रोशन कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। उसे जेल भेज दिया गया है। इसने बोधगया में जमीन हड़पने की नियत से गोली चलाई थी। भू-माफिया रोशन कुमार पर तीन मामले पहले से भी दर्ज हैं। इनके अन्य सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Leave a Reply