Breaking News

Muz : नए सिरे से होगा निर्माण:शहर की 5 प्रमुख सड़क के निर्माण का रास्ता साफ

शहर की 5 प्रमुख सड़कों को संवारा जाएगा। इनका नये सिरे से निर्माण कराया जाएगा। अभी वीआईपी इलाके की इन सड़कों की स्थिति खस्ताहाल है। इससे इन इलाकों के लोगों को भारी परेशानी होती है। नया निर्माण होने से लोगों को राहत मिलेगी। इन सड़कों के बनने से शहर में ट्रैफिक लोड भी कम करने में मदद मिलेगी। दरअसल, 5 प्रमुख सड़कों को नगर निगम से लेकर पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) के जिम्मे दिया जाएगा। अपने अधीन होने के बाद पथ निर्माण विभाग इन खस्ताहाल सड़कों का निर्माण कराएगा। इस सिलसिले में मंगलवार को नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मुलाकात की। इसमें इन 5 प्रमुख सड़कों को नगर निगम से लेकर पथ निर्माण विभाग को देने और निर्माण कराने की सहमति बनी।

विधायक ने मिठनपुरा-बेला मोड़ से रामकृष्ण आश्रम बेला होते इमली चौक से रोहुआ तक लिंक रोड की मांग रखी। वैसे, जिला से पथ निर्माण कार्यालय ने भी डीएम की अनुशंसा के आलोक में इस लिंक रोड को बनाने का प्रपोजल विभाग को भेज रखा है। विधायक ने बताया कि बेला आश्रम व हॉस्पिटल जाने का एकमात्र रास्ता है जो काफी जर्जर है। इस सड़क के बनने से बाहर से ही लोग पूसा रोड में चले जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने ब्रह्मपुरा स्थित बृज बिहारी लेन के भी मेंटेनेंस की मांग रखी। बैरिया गोलंबर और चांदनी चौक की जाम से बचने के लिए बृज बिहारी लेन होते हुए एनएच तक लोग निकलते हैं। यह रोड काफी जर्जर है। नगर निगम के अधीन होने से अबतक मेंटेनेंस नहीं हो सका है।

10 साल से फंड के अभाव में नगर निगम इन सड़कों का नहीं करा सका निर्माण

पिछले 10 साल में शहर की प्रमुख सड़कों का फंड के अभाव में नगर निगम निर्माण नहीं करा सका है। 20 फीट से ज्यादा चौड़ी सड़क निगम से पथ निर्माण विभाग को देने की कवायद लंबे समय से चल रही है जबकि उपरोक्त सभी पथों की चौड़ाई लगभग 60 से 70 फीट है। चूंकि, मुजफ्फरपुर शहर उत्तर बिहार की अघोषित राजधानी है और बिहार में पटना के बाद मुजफ्फरपुर दूसरा प्रमुख शहर है। यहां से कई व्यावसायिक गतिविधियां होने से ट्रैफिक लोड अधिक रहता है।

इन 5 सड़कों को आरसीडी को सौंपेगा निगम

1. मिठनपुरा चौक से बेला होते मुजफ्फरपुर-पूसा पथ के रोहुआ तक। पथ की लंबाई: 3 किलोमीटर
2. बेला पथ के साईं मंदिर से मालीघाट चौक तक वाया पीएंडटी चौक वाया संस्कृत कॉलेज। पथ की लंबाई: 2.7 किलोमीटर
3. ब्रह्मपुरा के सोडा गोदाम चौक से बृज बिहारी प्रसाद लेन होते एनएच-28 तक। पथ की लंबाई: 600 मीटर
4. प्रभात टॉकिज चौक से मालीघाट चौक वाया शुक्ला रोड व चतुर्भुज स्थान तक। पथ की लंबाई: 2 किलोमीटर
5. बनारस बैंक चौक से सोडा गोदाम चौक होते जेल चौक तक। पथ की लंबाई 1.5 किमी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.