आज (09.05.2023) कविगुरु रविन्द्र नाथ जयंती के उपलक्ष्य पर स्थानीय बीणा कनसर्ट क्लब के सभागार मे एक सांस्कृतिक सन्ध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रविन्द्र संगीत से किया गया।
नये वर्ष के अवसर पर उपस्थित सभी दर्शकों को ओरियन क्लब, हरिसभा स्कूल, बिहार बंगाली समिति, हरिसभा दुर्गा पूजा कमिटी, निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन और
हरिभक्ति प्रदायिनी सभा की ओर से शुभकामनाएं दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रीमती अनिता घोष, अरविंद भट्टाचार्य, विश्वनाथ बनर्जी तथा स्वस्तिका बोस ने रविन्द्र संगीत प्रस्तुत किया, रविन्द्र नाथ टैगोर रचित कविता पाठ कि प्रस्तुति सुश्री अनिका घोष, अयन बोस एवम सुश्री कविषा बोस ने किया इसके अलावा सुश्री आनंदिता बोस नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्रावणी बनर्जी एवम निर्दशन श्री सोमन बनर्जी एवम रूपाली दास ने किया।।
कार्यक्रम में वीणा कंसर्ट क्लब के सभापति श्री0 पी0के0 मित्रा, सचिव आनंद गुहा समेत देवासिश गुहा, अमरनाथ चटर्जी, उज्ज्वल दास, अनिकेत घोष, सौमेत्र बनर्जी, दुर्गा पद दास, अर्पण बोस, विजय दास समेत कई लोग मौजूद थे।




Leave a Reply