Breaking News

मधेपुरा का 43वां स्थापना दिवस आज:रामायण-महाभारत काल से जुड़ा है जिले का इतिहास, जानें सबकुछ

मधेपुरा जिला आज अपना 43वां स्थापना दिवस मना रहा है। 9 मई 1981 को बना और अब 20 लाख से ज्यादा की आबादी वाला यह जिला राजनीतिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व रखता है।

1778 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला और कोसी के मुहाने पर अवस्थित यह जिला चारों ओर से छह जिलों से घिरा है। वहीं नेपाल से काफी नजदीक है। डॉ जगन्नाथ मिश्र के मुख्यमंत्री काल तथा उनकी उपस्थिति में प्रथम जिला पदाधिकारी एसपी सेठ एवं प्रथम पुलिस अधीक्षक अभयानंद बने थे। सात प्रखंडों के साथ बिहार के नक्शे पर जिला बने मधेपुरा में वर्तमान में दो अनुमंडल 13 प्रखंड एवं 13 अंचल भी हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.