स्थानीय लोगों ने बताया कि आग दूसरी मंजिल से शुरू हुई और धीरे धीरे इसने पूरी इमारत को घेर लिया। इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर रहने वाले लोग तो नि’कलने में कामयाब हो गए। लेकिन अन्य मंजिलों पर मौजूद 65 लोग फं’स गए थे। द’मकल विभाग के प्रमुख अतुल ग’र्ग ने बताया कि सुबह पांच बजकर बीस मिनट पर आग लगने की सू’चना मिली थी। ढाई घंटे में आग पर का’बू पाने के बाद बचाव दल ने इ’मारत में प्रवेश किया। फिर एक एक करके इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला जाने लगा। इस’के साथ ही कैट्स एम्बुलेंस से घा’यलों को लेडी हार्डिंग, एलएनजेपी एवं आरएमल अ’स्पताल में भ’र्ती कराया गया जहां 43 लोगों की मौ’त की पुष्टि हो गई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घ’टनास्थल का दौ’रा किया और मृ’तकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये तथा झु’लसे लोगों को एक-एक लाख रुपये की मु’आवजा राशि देने की घो’षणा की है। दिल्ली सरकार ने इस घ’टना की जांच के आदेश दिये हैं और सात दिनों के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
Leave a Reply