AccidentBIHARBreaking NewsLAKHISARAISTATE

#LAKHISARAI; ट्रक व जीप की हुई भ’यानक ट’क्‍कर में 3 की द’र्दनाक मौ’त, 6 बु’री तरह घा’यल…

बा‍रातियों से भरी जीप (Jeep) एवं ट्रक (Truck) में आमने-समाने की ट’क्‍कर (C’ollision) हुई और पलक झप’कते ही सड़क पर मौ’त का भ’यानक मं’जर पसर गया। बिहार के लखीसराय स्थित लखीसराय-सूर्यगढ़ा के बीच राष्‍ट्रीय उच्‍चपथ 80 (NH 80) पर हुई इस दुर्घ’टना (Ac’cident) में तीन लोगों की मौके पर ही मौ’त (De’ath) हो गई। जबकि, आधा दर्जन लोग घा’यल (In’jured) हो गए। घा’यलों में दो की हाल’त ना’जुक (Cr’itical) बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार लखीसराय-सूर्यगढ़ा के बीच एनएच 80 पर रामपुर लाइन होटल के पास देर रात एक ट्रक और बारात लेकर जा रही जीप में सीधी ट’क्कर हो गई।

इस ट’क्कर में जीप के प’रखचे उड़ गए। हा’दसे में जीप सवार महेंद्र तांती एवं बीरू तांती के साथ जीप के चालक राजो तां’ती की भी मौ’त हो गई। घा’यलों में मथुरा तांती और मुरारी कुमार की स्थि’ति गं’भीर बनी हुई है। दुर्घ’टना के बाद ट्रक का चालक ट्रक छो’ड़कर फ’रार हो गया।जीप लखीसराय प्रखंड की सबिकपुर पंचायत के बालुपर रामटोला से बारात लेकर एक पीरी बाजार के लोशघानी गांव जा रही थी। सूच’ना मिलने पर एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ रंजन कुमार एवं सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार घट’नास्थल पर पहुंचे और लोगों की मदद से घा’यलों को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजा।

पुलिस ने श’वों को भी अस्पताल भेजा।दुर्घट’ना की जानकारी मिलने पर शादी (Marriage) का मा’हौल मा’तम में बदल गया। उधर, एक साथ तीन श’व व छह घा’यलों के पहुंचने पर अस्‍पताल में भी अ’फरा-त’फरी म’च गई। अस्‍पताल में आसपास के लोगों की भी’ड़ भी जमा हो गई। मृ’तकों का पोस्‍टमा’र्टम (Po’stmortam) कर श’व आज स्‍वजनों को दे दिया जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.