AccidentBreaking NewsSTATEUTTAR PRADESH

#UP; तेज प्रताप यादव के BMW कार की ऑटो से हुई ट’क्कर, मांगे 1,80,000 का ह’र्जाना, ऑटो चालक को भी पी’टा..

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और राजद के नेता तेज प्रताप यादव की कार गुरुवार की सुबह वाराणसी में दुर्घ’टनाग्रस्‍त होने की जानकारी होने के बाद पुलिस प्रशासन में ह’ड़’कंप म’च गया। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की कार गुरुवार को वाराणसी में राेहनिया के करनाडाडी क्षेत्र से गुजर रही थी कि कार रोहनिया के पास दुर्घट’नाग्रस्‍त हो गई। हा’दसे की जानकारी होने के बाद पुलिस सक्रिय होकर मौके पर पहुंच गई।

हा’दसे की जानकारी होने के बाद तेज प्रताप यादव ने कार में जा रहे लोगों से पल पल की जानकारी भी ली। वहीं दुर्घ’टनाग्रस्‍त होने के बाद कार स्‍टार्ट न होने और आगे न जा पाने की स्थि’ति होने की वजह से मौके पर ही सड़क के किनारे खड़ी कर दी गई।दरअसल इन दिनों तेज प्रताप यादव वृंदावन में हैं और उनको लेने के लिए बिहार से होकर रोहनिया के रास्‍ते उनकी बीएमडब्‍ल्‍यू कार गुजर रही थी कि सुबह करीब 6:30 बजे आटो में पीछे से उसने ट’क्‍कर मा’र दी। पुलिस के अनुसार तेज प्रताप की कार में उनके पीए स्रजन स्‍वराज और ड्राइवर जयापाल ही मौजूद थे। हा’दसे के बाद कार सड़क पर ही खड़ी हो गई। वहीं कार के साथ ही स्‍कोर्ट के अलावा दो अन्‍य गाडियां भी चल रही थीं जिनको तेज प्रताप यादव को लेने वृंदावन जाना था।हाद’से के बाद तेज प्रताप के चालक ने आटो चालक से 180000 रुपये हर्जा’ना मांगा तो आटो चालक ने असमर्थता जता दी।

इसके बाद तेज प्रताप यादव के चालक ने आटो ड्राइवर को मा’रकर साथ में चल रही स्‍कोर्ट की गाड़ी में बैठा लिया। बीच सड़क पर वीआइपी गाड़ी के चालक द्वारा मा’रपी’ट की जानकारी होने के बाद मौके पर लोगों की भारी भी’ड़ लग गई तो सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। वहीं तेज प्रताप ने फोन पर अपने पीए को पुलिस थाने जाने से मना कर दिया। हालांकि मौके पर समझौता नहीं होने पर दोनों ही पक्षों को पुलिस रोहनिया थाने लेकर पहुंच गई और आवश्‍यक का’र्रवाई में जुट गई है। चूंकि मा’मला वीआइपी व्‍यक्ति के वाहन से जुड़ा हुआ है लिहाजा पुलिस ने भी शीर्ष अधि’कारियों को घ’टनाक्रम से अवगत करा दिया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.