AccidentBreaking NewsNALANDA

#NALNDA; कार्तिक पूर्णिमा पर भी’षण हा’दसा, नदी में डू’बने से 3 ब’च्चियों की मौ’त, जानें…

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नालंदा में द’र्दनाक हा’दसा हो गया। मंगलवार की सुबह बिहारशरीफ के गिरियक थाना क्षेत्र स्थित सकरी नदी में स्नान करने गई तीन किशोरियों की डू’बने से मौ’त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पावापुरी ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ की टीम की मदद से तीनों का शव नदी से बाहर निकाला गया। वहीं पटना के बख्तियारपुर के घोसवरी गंगा घाट पर स्नान के दौ’रान एक महिला की डू’बने से मौ’त हो गई। मृ’तका की पहचान मिसी निवासी ममता देवी (25) के रूप में हुई है।बिहारशरीफ में हुुई घ’टना में मृ’तक बच्चियों की पहचान घोसरावां निवासी अजय सिंह की पुत्री अंशु कुमारी (17) व सोनम कुमारी (15) व दीपू सिंह की पुत्री प्रीति कुमारी (15) के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने बताया कि तीनों सकरी नदी में स्नान करने गई थीं। इसी दौ’रान तीनों अ’चानक गहरे पानी मे चली गईं, जिसके बाद वह बाहर नहीं निकल पाईं।परिजन को जब तक पता चलता तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम ने नदी में कू’दकर तीनों का श’व बाहर निकाला। घ’टना के बाद मृ’तकों के घर में को’हराम म’च गया है। गांव में भी मा’तम का मा’हौल है। परिजनों का रो-रोकर बु’रा हाल है। शव को पोस्टमा’र्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों के गहरे पानी में जाने पर कुछ लोगों ने उन्हें टोका था पर वे नहीं मानीं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.