AccidentBIHARBreaking NewsNALANDASTATE

#NALANDA; रेलवे ट्रैक में फंस गयी LPG गैस वाहन, फिर अचानक ते’ज़ र’फ़्तार में पहुंच गए ट्रेन, जानें…

जिले में सोमवार की सुबह एक बड़ा रेल हा’दसा टल गया। अगर ट्रेन के ड्राइवर ने अपनी समझदारी ना दिखायी होती तो इस बड़े हा’दसे को कोई रो’क नहीं सकता था। इसे देखकर लोगों ने दां’तो तले अंगुलियां दबा लीं और ट्रेन ड्राइवर को तहेदिल से शुक्रिया कहा।हुआ यूं कि जिले के इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड के एकंगरसराय के राजभवन के पास गेट नंबर 27 पर सोमवार की सुबह अपने नियत समय से हटिया से इस्लामपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन अपनी स्पीड में आ रही थी। इस बीच एक रसोई गैस सिलेंडर से भरा वाहन अ’वैध तरीके से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था।ट्रेन को देखकर गैस वाहन के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ाई लेकिन उसकी गाड़ी रेलवे ट्रैक पर ही फं’स गई।

वह लगातार कोशिश करता रहा कि गाड़ी को निकाल ले। ट्रेन के ड्राइवर ने दूर से ही फं’से वाहन को देख लिया था और उसने अ’चानक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रो’क लिया, जिससे बड़ा हा’दसा होने से ब’च गया।ट्रेन रूकी तो उसके यात्री और वहां उपस्थित लोग यही कह रहे थे कि अगर ट्रेन अपनी स्पीड से रसोई गैस सिलेंडर से भ’री गाड़ी से टकराती तो क्या होता इसका भगवान ही मालिक था।

ड्राइवर के ट्रेन रोकने के बाद आ’नन-फा’नन में लोगों की मदद से गाड़ी से सिलेंडर को अनलोड किया गया और फिर फं’से वाहन को रेलवे ट्रैक से बाहर निकाला गया। इस दौ’रान ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.