इसके बाद वाहन को स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह ध’क्का देकर वहां से निकाला। बताया जा रहा है कि लखीसराय शहरी क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल का वाहन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। इसी दौ’रान वाहन पटरी में फं’स गया। करीब 20 मिनट तक वाहन पटरी में फं’सा रहा। वाहन के फंसे रहने के बाद सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों की मानें तो यह रेलवे क्रॉसिंग अवैध है। रेलवे कर्मियों ने पहले भी इस क्रॉसिंग को बिजली के पोल के सहारे बंद कर दिया था। बावजूद कुछ गांव के लोगों द्वारा ‘पो’ल को ह’टाकर खुद का रास्ता तैयार कर लिया गया।
#LAKHISARAI; रेलवे क्रॉसिंग पर फं’सा स्कूली वाहन और ट्रैक पर आने लगी ट्रेन, जानें फिर क्या हुआ…

Related tags :
Leave a Reply