BHAGALPURBIHARBreaking NewsSTATEUncategorized

#LAKHISARAI; रेलवे क्रॉसिंग पर फं’सा स्कूली वाहन और ट्रैक पर आने लगी ट्रेन, जानें फिर क्या हुआ…

लखीसराय के किऊल-जमालपुर रेल खंड के दैता बांध रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार को एक बड़ा हा’दसा बच गया। यहां एक स्कूली वाहन क्रॉसिंग से पार करते समय पटरी में फं’स गया। इसी दौ’रान ट्रेन भी आ रही थी। वाहन चालक ट्रेन के गुजरने से पहले वाहन को किसी तरह निकाल लेने की जुग’त में था, लेकिन सब कुछ उ’ल्टा पड़ गया। संयोगवश वहां मौजूद ग्रामीणों की नजर पड़ी और सू’झबू’झ से ट्रेन को लाल रंग गमछे को दिखा कर किसी तरह रो’का गया। कम रफ्तार की डीएमयू ट्रेन होने की वजह से घ’टनास्थल के महज 50 मीटर की दूरी पर ड्राइवर ने ट्रेन को रोक लिया।

इसके बाद वाहन को स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह ध’क्का देकर वहां से निकाला। बताया जा रहा है कि लखीसराय शहरी क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल का वाहन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। इसी दौ’रान वाहन पटरी में फं’स गया। करीब 20 मिनट तक वाहन पटरी में फं’सा रहा। वाहन के फंसे रहने के बाद सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों की मानें तो यह रेलवे क्रॉसिंग अवैध है। रेलवे कर्मियों ने पहले भी इस क्रॉसिंग को बिजली के पोल के सहारे बंद कर दिया था। बावजूद कुछ गांव के लोगों द्वारा ‘पो’ल को ह’टाकर खुद का रास्ता तैयार कर लिया गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.